दिल्ली पुलिस का दावा, दिशा, निकिता और शांतनु ने बनाया टूलकिट; इस तरह रची साजिश

टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस अब एक के बाद एक कड़ियां जोड़ती जा रही है। इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं और नए नाम भी सामने आ रहे हैं। दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद अब तक इसमें दो और नाम सामने आ चुके हैं।

दिल्ली पुलिस का दावा, दिशा, निकिता और शांतनु ने बनाया टूलकिट; इस तरह रची साजिश

टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस अब एक के बाद एक कड़ियां जोड़ती जा रही है। इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं और नए नाम भी सामने आ रहे हैं। दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद अब तक इसमें दो और नाम निकिता और शांतनु सामने आए थे। अब सोमवार को इसमें एक तीसरा नाम भी सामने आया, ये तीसरा नाम पीटर फेड्रिक का है। 

 दिशा रवि ने जो टूलकिट एडिट किया था उसमें पीटर फेड्रिक को भी टैग किया था। इसके अलावा एक और बात पता चली है कि ये लोग खालिस्तानी भजन सिंह भिंडर के संपर्क में थे। भजन सिंह भींडर खालिस्तानी है और पीटर फेड्रिक भी K2 से ताल्लुक रखता है। पीटर फेड्रिक का नाम टूलकिट के resouce में क्यों डाला गया इसकी जांच चल रही है। साइबर सेल के संयुक्त आयुक्त प्रेम नाथ ने सोमवार को इसके बारे में प्रेस कांफ्रेंस करके विस्तार से जानकारी दी।

इस मामले में एमओ धालीवाल का नाम भी सामने आ चुका है। उसका मकसद किसानों को गलत जानकारी देकर उकसाना था। शांतनु ने toolkit को बनाया था, 23 दिसंबर को एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया था, शांतनु बीड का रहने वाला है ये एक NGO XR से जुड़ा है जिससे निकिता भी जुड़ी हुई है, पेशे से इंजीनियर है। दिल्ली पुलिस एमओ धालीवाल पर भी नकेल कसने को तैयार है। पुलिस कोशिश करेगी कि उसे देश में लाकर जाँच जॉइन करवाई जाए।

पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद उसकी करीबी निकिता जैकब पर भी दिल्ली पुलिस स्पेशल ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, खालिस्तान संगठन से जुड़े पोइट फ़ॉर जस्टिस के एमओ धालीवाल ने अपने कनाडा में रह रहे सहयोगी पुनीत के जरिये निकिता जैकब से संपर्क किया था।