दिल्ली मेट्रो : चार दिन बंद रहेंगे चार मेट्रो स्टेशन, डीएमआरसी आउटसोर्सिंग की ओर

बंद रहने वाले स्टेशनों में मंडावली (वेस्ट विनोद नगर), मयूर विहार फेज-2 (ईस्ट विनोद नगर), त्रिलोकपुरी और मयूर विहार पॉकेट-1 शामिल हैं।

दिल्ली मेट्रो : चार दिन बंद रहेंगे चार मेट्रो स्टेशन, डीएमआरसी आउटसोर्सिंग की ओर

विस्तार
दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन (त्रिलोकपुरी-मयूर विहार-पॉकेट 1) में ओवरहेड इंटरलॉकिंग की वजह से आज से चार दिन तक मेट्रो के चार स्टेशन बंद रहेंगे। मंडावली (वेस्ट विनोद नगर), मयूर विहार फेज-2 (ईस्ट विनोद नगर), त्रिलोकपुरी और मयूर विहार पॉकेट-1 शामिल हैं।


डीएमआरसी का कहना है कि इस दौरान आईपी एक्सटेंशन और मयूर विहार, फेज-1 मेट्रो स्टेशनों से पूर्व निर्धारित समय पर ही मेट्रो का परिचालन होगा। 16 जुलाई से पिंक लाइन पर मेट्रो सेवाएं पहले की तरफ होंगी। पिंक लाइन के इस हिस्से पर मेट्रो निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद इसे लाइन पर यात्रियों को निर्बाध सेवा मिल सकेगी। इस दौरान पिंक लाइन पर यात्रियों को मजलिस पार्क-मयूर विहार,फेज-1 और आईपी एक्सटेंशन से शिव विहार के बीच मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी। ब्यूरो


डीएमआरसी ने आउटसोर्सिंग की तरफ बढ़ाया कदम 
दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर ट्रेन ऑपरेटर की नियुक्ति की जिम्मेवारी एक निजी एजेंसी को सौंप दी गई है। कोरोना काल में लगातार हुए नुकसान को देखते हुए आउटसोर्सिंग की तरफ दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(डीएमआरसी)ने कदम बढ़ाया है।  नियुक्ति के बाद ट्रेन ऑपरेटर को दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी में प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके बाद होने वाली योग्यता परीक्षा में उतीर्ण होने के बाद मेट्रो परिचालन में लगाया जाएगा। 
    
डीएमआरसी ने समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर को जोड़ने वाली येलो लाइन पर इस दिशा में पहल की है। 49.31 किलोमीटर में इस लाइन पर 37 स्टेशन हैं। इस कॉरिडोर पर तीन वर्ष के लिए मेट्रो संचालन सेवाओं के प्रबंधन की जिम्मेवारी तीन वर्ष के लिए एक निजी एजेंसी को सौंपी गई है। डीएमआरसी के साथ पहले से कार्यरत ट्रेन ऑपरेटर के अलावा येलो लाइन पर अनुबंध के आधार पर टीओ की भर्ती की जाएगी। पहले बैच में 153 ट्रेन ऑपरेटरों को दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी में ट्रेनिंग दी जा रही है। 

इनमें 70 ट्रेन ऑपरेटरों ने योग्यता परीक्षा पास कर ली है, जिन्हें नई जिम्मेवारी सौंपी जा रही है। डीएमआरसी के संचालन नियंत्रण केंद्र(कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) की देखरेख में ट्रेन ऑपरेटर को ट्रेन सेवाओं के संचालन करेंगे। सफलता के बाद दूसरी लाइनों पर भी इस दिशा में पहल किए जाने की उम्मीद है। डीएमआरसी के तहत फिलहाल करीब 1,200 ट्रेन ऑपरेटर काम कर रहे हैं। चेन्नई मेट्रो में पहले से ही इस तरह की व्यवस्था है।