पटना के पार्कों में सैर के साथ खेलकूद की मस्ती, मौसम का भी उठा रहे आनंद

बिहार की राजधानी पटना के पार्क इन दिनों हर तरह से गुलजार हैं। मौसमी फूलों से पार्कों का कोना-कोना महक रहा है तो मौसम सुहाना होने के कारण वहां घूमने के लिए लोग भी काफी पहुंच रहे हैं।

पटना के पार्कों में सैर के साथ खेलकूद की मस्ती, मौसम का भी उठा रहे आनंद

बिहार की राजधानी पटना के पार्कों में लोग रोज सुबह सैर के साथ खेलकूद की मस्ती करने पहुंच रहे हैं। साथी ही साथ लोग खिली-खिली धूप का आनंद भी उठा रहे हैं। पार्कों में लगे झूलों पर बच्चे मस्ती करते हैं तो वहीं कुछ लोग बैडमिंटन खेलकर खेलने पहुंच रहे हैं। ऐसे में बच्चों के साथ बड़े भी बच्चे बनते नजर आ रहे हैं। पटना के कई पार्कों में टिकट लेकर तो कई जगह मासिक पास पर भी प्रवेश की सुविधा है।

लोगों को पसंद आ रहा मौसम का मिजाज

हर दिन बदल रहे मौसम का मिजाज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ठंडी-ठंडी मस्त हवाओं और खिली-खिली धूप के बीच लोगों को पार्कों में सैर करना पसंद आ रहा है। खुद के साथ साथ लोग अपने बच्चों को भी पार्क में लेकर पहुंच रहे हैं।

और झूले पर दिख जाते हैं बच्चे

राजधानी के इको पार्क, नवीन सिन्हा पार्क, पुनाईचक पार्क, शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क, एसके पुरी पार्क समेत पटना पार्क प्रमंडल के तहत आने वाले तमाम पार्कों में बच्चे आपको झूले पर मस्ती करते नजर आ जाएंगे। हाल के दिनों में कई पार्कों में नए झूले लगाए गए हैं जो बच्चों को खूब पसंद आ रहे हैं।  

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते दिख जाती है युवाओं की टोली

पटना के कई पार्कों में सुबह-सुबह आपको युवाओं की टोली प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करते नजर आ जाएंगे। राजधानी के इको पार्क, एस के पुरी पार्क समेत लगभग कई पार्कों में युवाओं की टोली रोज समूह में तैयारी करने के लिए पहुंच रहे हैं।

लोगों को भा रहे रंग-बिरंगे मौसमी फूल

राजधानी के पार्कों में रंग-बिरंगे मौसमी फूल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। हाल के दिनों में पार्कों में कई मौसमी फूल लगाए गए थे जो अब खिलकर तैयार हो चुके हैं। देखने में बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं।