पटना में आरोपित को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम को बंधक बनाकर पीटा, थानेदार समेत छह जवान जख्‍मी

पटना जिले के दुल्हिनबाजार के रानीतालाब थाना क्षेत्र में बुधवार रात आर्म्‍स एक्‍ट के आरोपित को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर स्‍थानीय लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान एक जवान की राइफल भी छीन ले गए।

पटना में आरोपित को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम को बंधक बनाकर पीटा, थानेदार समेत छह जवान जख्‍मी

दुल्हिन बाजार /पटना, जागरण टीम। रानीतलाब थाना के जीतन छपरा गांव में बुधवार देर रात वारंट के आधार परआर्म्‍स एक्‍ट के आरोपित को पकड़ने गई पुलिस टीम को उग्र लोगों ने बंधक

जीतन छपरा गांव में गोली कांड व आर्म्स एक्ट के मामले में पुलिस एक अभियुक्त धर्मनाथ यादव को गिरफ्तार करने पहुंची थी। अभियुक्त बहुत दिन के बाद आज गांव में आया था। इसकी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। प्रत्‍यक्षदर्शियों की मानें तो पुलिस जैसे ही उसे गिरफ्तार करने पहुंची लोगों ने पुलिस ने पर पथराव कर दिया। इसके बाद बंधक बनाकर उनकी पिटाई कर दी। एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अन्य को मामूली चोट आई। पुलिस टीम में शामिल बिक्रम थाने के महजपुरा गांव निवासी होमगार्ड जवान मोहन कुमार की राइफल छीन ली।देर रात लूटी गई राइफल पुलिस ने गांव के बाहर से बरामद कर लिया।  

गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी 

थाने के जवानों पर हमले की सूचना मिलते ही थानेदार सतीश कुमार दल-बल के साथ पहुंच गए। वे जैसे ही गाड़ी से उतरे कि उनपर भी पथराव किया जाने लगा। इसके बाद जब कई थानों की पुलिस पहुंची तब उपद्रवी वहां से भागे। मामला सोन नदी के बालू घाट से जुड़ा हुआ भी बताया जा रहा है। पालीगंज के एसडीपीओ तनवीर अहमद ने बताया कि वारंटी के समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। राइफल लूटने का प्रयास किया। इसमें कई पुलिस कर्मी जख्‍मी हो गए। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।