बिहार में डूबने से 18 और वज्रपात से सात लोगों की मौत, सीवान में 3, रोहतास में 2 व नालंदा में 1 की डूबने से मौत
बिहार में सोमवार को डूबने की अलग-अलग घटनाओं में 18 लोगों की जान चली गई, जबकि वज्रपात ने सात लोगों को निगल लिया। डूबकर मरने वालों में किशोर-किशोरियों की संख्या ज्यादा है।
सोमवार को सीवान में तीन, जबकि गोपालगंज में एक व्यक्ति डूब गया। वहीं रोहतास में जलप्रपात मंझार कुंड में डूबकर दो युवकों की मौत हो गई। उधर, नालंदा के नूरसराय में पानी भरे पइन में एक महिला डूब गई। बेतिया में भी डूबने एक परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। इसके अलावा भागलपुर के नारायणपुर के निरुद्दीनपुर गांव से उत्तर मरगांग नदी में नाव पलटने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। इनमें दो सगी बहनें थीं।
वहीं, मधुबनी के बिस्फी छोटा टोले में सड़क पर बह रही तेजधार में तीन किशोर डूब गए। वहीं पूर्णिया और कटिहार जिले में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई। उधर, बिजली गिरने से रोहतास में युवक-युवती समेत तीन लोगों की मौत हो गई। युवक और युवती बभनौल अड्डा के पास दोनों खेत में कार्य कर रहे थे। इसी बीच वज्रपात के चपेट में आ गए। सारण और पूर्णिया में भी वज्रपात ने एक की जान ले लगी। कटिहार में ठनका की चपेट में आने से जहां दो की मौत हो गई वहीं दो जख्मी भी हो गए।