बिहार मौसम: कई जगहों पर बरसे बदरा, एक जुलाई तक हो सकती है बारिश, एक-दो डिग्री चढ़ेगा पारा
बिहार में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। एक दो जगहों पर अत्यंत भारी बारिश और भारी बारिश की स्थिति भी रही। बीरपुर में सबसे ज्यादा 200 मीटर बारिश हुई, वहीं बड़हारा में 70 मिमी और भीमनगर में 70 मिमी बारिश हुई। अन्य जगहों में बक्सर में 60 मिमी, जलालपुर में 50, वैशाली में 40, घोसी, टिकारी और पटना में 30 मिमी बारिश हुई।
बारिश के बाद सूबे में उमस की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को दिन में पटना सहित कुछ जगहों पर तीखी धूप भी निकली, जिससे पसीने वाली गर्मी से लोग परेशान रहे। उमस की वजह से पंखे की हवा से भी लोगों को राहत नही मिल रही है। मौसमविदों के अनुसार सूबे में मानसून की स्थिति अभी सामान्य है। साथ ही अभी बारिश के आसार बने हुए हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के कुछ भागों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश, उत्तर पूर्व और दक्षिण मध्य बिहार में कई जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के आसार है। साथ ही उत्तर पूर्व बिहार में एक दो जगहों पर अतिभारी बारिश की स्थिति भी बन सकती है।
अगले एक दो दिनों में तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही गरज वाले बादलों के बनने से वज्रपात और बारिश की परिस्थितियां भी तैयार हो रही हैं। मौसम विभाग ने लोगों को अब भी सचेत रहने को कहा है। यह स्थिति एक जुलाई तक बनी रहेगी।
ऐसा रहा प्रमुख शहरों का पारा
शहर अधिकतम न्यूनतम
पटना 34.6 25.8
गया 35.8 25.5
भागलपुर 36.5 27.2
पूर्णिया 36 27.5