मध्यावधि चुनाव या पॉलिटिकल स्टंट:तेजस्वी के बाद चिराग ने दावा किया था कि बिहार सरकार गिर जाएगी, JDU ने कहा- भ्रम फैला रहे हैं ये, सरकार मजबूती से चलेगी

मध्यावधि चुनाव या पॉलिटिकल स्टंट:तेजस्वी के बाद चिराग ने दावा किया था कि बिहार सरकार गिर जाएगी, JDU ने कहा- भ्रम फैला रहे हैं ये, सरकार मजबूती से चलेगी

बिहार में क्या मध्यावधि चुनाव की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है? क्या NDA की सरकार बीच रास्ते में ही दम तोड़ देगी? क्या बिहार की सरकार अपनी पांच साल की मियाद को पूरी नहीं कर पाएगी? क्या सरकार में अंदर कुछ उथल-पुथल मची हुई है? बिहार के दो नेता मध्यावधि चुनाव की बात डंके की चोट पर कह रहे हैं। ये दोनों बिहार के मुख्य युवा चेहरे हैं।

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी एक महीने पहले कहा था कि सरकार तीन महीने में गिर जाएगी। आशीर्वाद यात्रा पर निकले चिराग पासवान लगातार लोगों के बीच में जाकर कह रहे हैं कि बिहार में मध्यावधि चुनाव होगा, आप सभी तैयार रहिए। मैं भी इसी की तैयारी कर रहा हूं। चिराग पासवान लगातार अपनी यात्रा और बयानों में दावा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार की सरकार जल्द गिरेगी और बिहार में मध्यावधि चुनाव होगा।

बयान के पीछे RJD-LJP नेताओं के अपने-अपने तर्क

बिहार के इन दोनों युवा नेताओं के इस बयान के पीछे अपने-अपने तर्क हैं। चिराग पासवान के LJP गुट के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी कहते हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बिना आधार के मध्यावधि चुनाव के बारे में नहीं कह रहे हैं, NDA में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। NDA के घटक दलों की आपस में खींचतान जारी है। BJP-JDU-HAM-VIP के नेता एक-दूसरे की खिंचाई कर रहे हैं। जाहिर है ये सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी।

RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि इंतजार कीजिए, सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली है। तेजस्वी यादव ने ऐसे ही कोई बात थोड़े ही कह दी है। सरकार कमजोर हो रही है और उसके घटक दल NDA छोड़ कर भागेंगे। तीसरे नंबर की पार्टी के मुख्यमंत्री को BJP बहुत दिनों तक बर्दाश्त नही करेगी और जल्द ही सरकार धराशायी हो जाएगी।

JDU के नेता सिरे से खारिज कर रहे दावा

RJD और LJP के दावे को JDU के नेता सिरे से खारिज कर रहे है। JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार कहते हैं कि दोनों नेता आधारहीन बात कर रहे हैं। 'ये व्याकुल भारत के रहने वाले लोग हैं। चिराग पासवान का तो उनका परिवार मध्यावधि में छोड़ गया है। जिनसे परिवार नहीं चल रहा है, उनसे बिहार चलाने की अपेक्षा नहीं जा सकती है। ये सभी इस तरह के बयान देकर अपने मन को शांत कर रहे हैं। ये भ्रम फैला रहे हैं। इनसे कुछ होने जानेवाला नहीं है। बिहार में NDA की सरकार मजबूती से चल रही है। NDA के सभी घटक दल मजबूती के साथ सरकार चला रहे हैं। ये सरकार अपना कार्यकाल जरूर पूरा करेगी'।

वहीं, वरिष्ठ पत्रकार अरुण पाण्डेय कहते हैं कि तेजस्वी या चिराग इस तरह के बयान देकर अपने समर्थकों को सिर्फ मोटीवेट कर रहे हैं। बिहार में अभी सरकार पर कोई खतरा नहीं दिख रहा है। BJP-JDU मिलकर सरकार बेहतर तरीके से चला रही है। चिराग पासवान के पास अभी सरकार के खिलाफ कोई मजबूत मुद्दा नहीं है। बस अपने लोगों में जोश भरने के लिए वो लोगों के बीच में जाकर मध्यावधि चुनाव की बात रहे हैं। इसमें जो भी लोग तर्क दे रहे हैं, वो बेबुनियाद है। NDA की सरकार में कोई उतार-चढ़ाव नहीं है।