यूपी: बीते 24 घंटे में प्रदेश के 49 जिलों में नहीं मिला कोरोना का एक भी मरीज, 15 जिलों में सक्रिय केस शून्य

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 49 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 26 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वहीं, वर्तमान में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 446 है।

यूपी: बीते 24 घंटे में प्रदेश के 49 जिलों में नहीं मिला कोरोना का एक भी मरीज, 15 जिलों में सक्रिय केस शून्य

विस्तार
उत्तर प्रदेश में कोविड की ताजा स्थिति के मुताबिक 15 जनपदों में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या शून्य है। जनपद अलीगढ़, अमेठी, बलिया, बहराइच, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, सहारनपुर, शामली और सोनभद्र में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।


प्रदेश में बीते 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 49 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 26 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वहीं, वर्तमान में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 446 है।


बता दें कि प्रदेश में अब तक 6 करोड़ 88 लाख 62 हजार 712 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 2 लाख 38 हजार 218 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 42 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 64 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

अब तक 16 लाख 85 हजार 689 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है। विगत दिवस दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01% रही।

उत्तर प्रदेश में अब तक 5 करोड़ 70 लाख 85 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन लगाए जा चुके हैं। विगत दिवस 07 लाख 24 हजार 335 लोगों को टीका-कवर मिला। प्रदेश में 4 करोड़ 81 लाख 47 हजार से अधिक लोगों ने कम से कम कोविड की एक खुराक ले ली है। 89 लाख 37 हजार से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है।