लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल हुए महंगे:पेट्रोल के बाद अब डीजल भी 100 रुपए के पार निकला, आने वाले दिनों में भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल हुए महंगे:पेट्रोल के बाद अब डीजल भी 100 रुपए के पार निकला, आने वाले दिनों में भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का बुरा हाल कर दिया है। आज इस महीने में 7वीं बार इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के साथ डीजल भी 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है। राजस्थान के गंगानगर में डीजल 100.05 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं अगर पेट्रोल की बात करें तो वो यहां 107.22 रुपए लीटर पर बिक रह है।

दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 96.12 और डीजल 23 पैसे महंगा होकर 86.98 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इस महीने अब तक पेट्रोल 1 रुपए 89 पैसे और डीजल 1 रुपए 83 पैसे महंगा हुआ है।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल (रुपए/लीटर) डीजल (रुपए/लीटर)
श्रीगंगानगर 107.22 100.05
अनुपपुर 106.87 97.98
परभणी 104.64 95.19
भोपाल 104.29 95.60
जयपुर 102.73 95.92
मुंबई 102.30 94.39
दिल्ली 96.12 86.98

मई में पेट्रोल 4.11 और डीजल 4.69 रुपए महंगा हुआ
मई महीने की बात करें तो इसमें पेट्रोल-डीजल की कीमत में 16 बार इजाफा हुआ। इस दौरान पेट्रोल 4.11 और डीजल 4.69 रुपए महंगा हुआ है। इस साल की बात करें तो 1 जनवरी को पेट्रोल 83.97 और डीजल 74.12 पर था, जो अब 95.31 और 86.22 रुपए प्रति लीटर पर है। यानी 5 महीने से भी कम में पेट्रोल 11.06 और डीजल 11.83 रुपए महंगा हुआ है।

72.59 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा कच्चा तेल
अमेरिकी अर्थव्यवस्था लगभग खुल चुकी है। इसके साथ ही यूरोपीय देशों में भी जीवन सामान्य हो रहा है। इससे पेट्रोलियम पदार्थों की मांग बढ़ रही है। यही वजह है कि इन दिनों कच्चे तेल की कीमतें चढ़ ही रही हैं। अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड 72.59 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

अभी और महंगा हो सकता है कच्चा तेल
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि अगले हफ्ते ईरान पर लगे प्रतिबंधों को लेकर मीटिंग है। ऐसे में अगर ईरान पर लगे प्रतिबंध हटते हैं तो कच्चा तेल 60 से 65 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकता है। वहीं अगर ईरान से प्रतिबंध नहीं हटता है तो आने वाले दिनों में कच्चे तेल की मांग बढ़ने से ये 75 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है।

आने वाले दिनों में 2 रुपए तक महंगे हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल
अनुज गुप्ता कहते हैं कि अगर कच्चा तेल 75 डॉलर और डॉलर 75 रुपए तक पहुंचता है तो आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल 2 रुपए तक और महंगे हो सकते हैं। ऐसे में ईरान पर लगे प्रतिबंध के हटने से ही आम आदमी को राहत मिलने की उम्मीद है।