विंध्याचल के राम घाट पर गंगा नदी में नाव पलटने से 20 लोग पानी में गिरे, मछुआरों ने सभी को बचाया

मिर्जापुर के शिपवपुर रामगया घाट पर मंगलवार को गंगा नदी में नाव पलट गई। प्राथमिक सूचना पर नाव पर 20 लोगों के बैठने की बात कही गई । दो लोग तैरकर नदी से बाहर आ गए जबकि अन्य लोगों की तलाश में मछुआरे तथा मल्लाह लग गए।

विंध्याचल के राम घाट पर गंगा नदी में नाव पलटने से 20 लोग पानी में गिरे, मछुआरों ने सभी को बचाया

मां विंध्यवासिनी के दरबार विंध्याचल में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। मिर्जापुर के शिपवपुर रामगया घाट पर मंगलवार सुबह 10 बजे नाव डूब गई। नाव डूबने की सूचना पर आसपास के मछुआरे तथा मल्लाह सक्रिय हो गए। इन सभी ने अपनी नाव लगाकर डूबे लोगों को पानी से निकाला। इनमें से छह को जिला अस्पताल मिर्जापुर में भर्ती कराया गया है जबकि आठ लोगों को विंध्यालय में प्राथमिक इलाज दिया गया है। 

मिर्जापुर के शिपवपुर रामगया घाट पर मंगलवार को गंगा नदी में नाव पलट गई। प्राथमिक सूचना पर नाव पर 18 से 20 लोगों के बैठने की बात कही गई थी। इनमें से दो लोग तैरकर नदी से बाहर आ गए जबकि अन्य लोगों की तलाश में मछुआरे तथा मल्लाह लग गए। इन सभी की किस्मत अच्छी थी कि इनकी नाव के आस-पास ही कई नाव थीं, जिसमें मछुआरे जाल डालकर मछली पकड़ रहे थे। इसके साथ ही नदी के किनारे भी काफी मल्लाह थे। नाव में अधिकतर महिलाएं और लड़कियां थीं। यह सभी लोग नाव पर बैठने के बाद गंगा नदी पार कर मटर तोड़ने जा रही थीं।

इस नाव में 20 लोग बैठे थे। नाव पलटने के बाद से खलबली मच गई, इसी दौरान दो लोग तैरकर बाहर आए और शोर मचाकर आसपास के लोगों को एकत्र किया। इनकी सूचना पर कुछ मछुआरे नदी में कूदकर डूबे लोगों की तलाश में लगे। नाव डूबने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जैसे-जैसे लोगों को पानी से बाहर निकाला गया, उनको जिला अस्पताल भेजने में लग गई। सभी लोग बचा लिए गए। विंध्याचल स्वास्थ्य केंद व जिला अस्पताल में भर्ती। नाव सवार लोग विंध्याचल के ही थे। इसी दौरान वहां पर गोताखोरों को लगाया गया। वाराणसी से तत्काल एनडीआरएफ की टीमों को भी मिर्जापुर बुलाया गया। सभी निवासीगण रामगयाघाट शिवपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर के थे। जिनमें से दर्जन भर लोगोंं का सीएचसी विन्ध्याचल में प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है। शेष लोगो को घर भेज दिया गया है। वहीं जानकारी होने के बाद मौके पर जिलाधिकारी मीरजापुर व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

नाव हादसे में बचाए गए लोग

पुलिस के अनुसार सुबह करीब 9.30 बजे थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत शिवपुर रामगया घाट पर कुल 18 पुरूष, महिला एवं बालिकाएं नाव में सवार होकर मटर की फली तोड़ने के लिए चील्ह क्षेत्र में जा रही थी कि अचानक नाव पलट गयी। नाव में सवार सभी को सकुशल बचा लिया गया है। नाव में सवार सुदेवी पत्नी नान्हक (50), नेमा पत्नी दयाराम (50), जिऊती पत्नी रामा (60), शीला पत्नी पतालू (45), पायल पुत्री संतोष (15), श्रेया पुत्री नन्दन (14) सुधा पुत्री श्यामलाल (14) खुशी पुत्री रामनन्दन (12), खुशबू पुत्री पतालू (12), साधना पुत्री लक्ष्मी (15), निशा पुत्री सम्पत (14) बेबी पुत्री चिगनू (16), ऊषा पुत्री महेन्द्र (14), संगीत पुत्री भाईलाल (15), संतोषी पुत्री सप्तमी (16) रेखा पुत्री पप्पू (14) आदि शामिल थीं। वहीं हादसे में नौका चालक शनि पुत्र नान्हक (19), बल्लू पुत्र तोड़न (20) भी सुरक्षित बच गए।