विराट कोहली के सपोर्ट में आगे आए योहान ब्लैक, कहा- उनकी कप्तानी की यह बात है सबसे ज्यादा पसंद

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 227 रन से मिली हार के बाद स्प्रिंटर योहान ब्लैक विराट कोहली के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि वो देखना चाहते हैं कि टीम इंडिया किस तरह से वापसी करती है।

विराट कोहली के सपोर्ट में आगे आए योहान ब्लैक, कहा- उनकी कप्तानी की यह बात है सबसे ज्यादा पसंद

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट में 227 रन से बड़ी हार मिली। इस हार के बाद ओलिंपक गोल्ड मेडलिस्ट जमैका के स्प्रिंटर योहान ब्लैक उनके सपोर्ट में सामने आए। ब्लैक ने कहा कि, वो विराट कोहली को सबसे ज्यादा पसंद इस वजह से करते हैं क्योंकि जब कभी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो वो इसके लिए कोई बहानेबाजी नहीं करते और सारा दोष अपने उपर लेते हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए ये बातें कहीं। 

योहान ब्लैक ने कहा कि, जबरदस्त टेस्ट मैच और जो रूट व इंग्लैंड की टीम ने शानदार खेल दिखाया। जेम्स एंडरसन हमेशा की तरह जबरदस्त रहे। उनके लिए उम्र महज एक नंबर है और वो दिन ब दिन और ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन करते जा रहे हैं। वहीं विराट कोहली के बारे में उन्होंने कहा कि, मुझे उनके बारे में सबसे ज्यादा ये पसंद है कि, वो दूसरों को दोष नहीं देते बल्कि सारा दोष खुद पर ले लेते हैं। उनकी कप्तानी की यही बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। 

ब्लैक के मुताबिक विराट कोहली ने कहा कि, गेंदबाजों ने सही लाइन व लेंथ से गेंदबाजी नहीं की और बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी। उन्होंने कहा कि, हमें बैठकर इस पर विचार करना होगा और फिर वापस आना होगा। विराट कोहली की यही बातें मुझे पसंद है। ब्लैक ने कहा कि, वो ये देखने के लिए उतावले हैं कि पहले मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया किस तरह से वापसी करती है। ये टेस्ट क्रिकेट अपने बेस्ट लेवल पर है। भारत पहले ऑस्ट्रेलिया में 1-0 से पीछे था और अब वो अपनी धरती पर 1-0 से पीछे है। मैं दूसरे टेस्ट मैच को लेकर उत्सुक हूं। 

योहान ब्लैक ने शुभमन गिल और रिषभ पंत की तारीफ करते हुए उन्हें शानदार बल्लेबाज करार दिया। उन्होंने कहा कि, शुभमन गिल मुझे शानदार लगे और रिषभ पंत भी बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वो हर बार रन नहीं बनाएंगे, लेकिन वो टेस्ट क्रिकेट के लिए शानदार हैं। मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है क्योंकि ये मानसिक तौर पर आपकी परीक्षा लेता है। चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में गजब का जुझारूरन दिखाया था और मुझे यही देखना पसंद है। उन्होंने जेम्स एंडरसन की भी तारीफ की जिन्होंने पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट हासिल किए।