शाओमी जल्द भारत में लॉन्च करेगी 67W का फास्ट चार्जर, 36 मिनट में फुल होगी फोन की बैटरी

Mi 11 Ultra के साथ इस चार्जर को देने की बजाय कंपनी की प्लानिंग इस चार्जर को अलग से बेचने की है।

शाओमी जल्द भारत में लॉन्च करेगी 67W का फास्ट चार्जर, 36 मिनट में फुल होगी फोन की बैटरी

विस्तार
शाओमी जल्द ही अपने नए और 67W के फास्ट चार्जर को भारत में लॉन्च करने वाली है। Mi 11 Ultra को पिछले महीने भारत में 55वॉट के चार्जर के साथ लॉन्च किया गया है, उस दौरान कंपनी 67W के फास्ट चार्जर के साथ सर्टिफिकेशन को लेकर दिक्कत हुई थी। 67W के फास्ट चार्जर को अलग से खरीदना होगा और यह एक वायर चार्जर होगा।


Mi 11 Ultra के साथ मिलने वाले चार्जर से फोन को एक घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है, जबकि 67W के चार्जर से यह फोन महज 36 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। 67W की भारत में लॉन्चिंग को कंपनी ने कंफर्म तो कर दिया है लेकिन कोई सटीक तारीख नहीं बताई है।


67W के वायर चार्जर के अलावा यह भी खबर है कि भारत में कंपनी 67W का ही वायरलेस चार्जर भी पेश करेगी। Mi 11 Ultra के साथ इस चार्जर को देने की बजाय कंपनी की प्लानिंग इस चार्जर को अलग से बेचने की है। ऐसे में एमआई 11 अल्ट्रा के साथ बॉक्स में कंपनी 55W का ही चार्जर देगी।

बता दें कि Mi 11 Ultra में 67W की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है और इसके अलावा इसमें वायरलेस पावर शेयर भी है जिसकी मदद से किसी अन्य डिवाइस को 10W की फास्ट चार्जिंग स्पीड से चार्ज किया जा सकेगा। Mi 11 Ultra को पिछले महीने भारत में 69,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।