अनलॉक होते ही लापरवाह हुई दिल्ली: कोविड नियम तोड़ने के लिए सिर्फ 20 दिनों में पुलिस ने वसूला 7.15 करोड़ का चालान
दिल्ली अनलॉक होने के बाद से पुलिस ने जमकर कार्रवाई की। 2863 एफआईआर दर्ज कर कुल 2587 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 31 मई से 19 जून के बीच पुलिस ने सात करोड़ 15 लाख का चालान वसूल किया।
विस्तार
दिल्ली में अनलॉक की शुरुआत के साथ ही दिल्ली पुलिस ने भी सख्त कार्रवाई की। पिछले महज 20 दिनों के भीतर दिल्ली पुलिस ने चालान कर 7.15 करोड़ से अधिक जुर्माने की रकम वसूल की है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोविड नियमों में ढील देने के बाद पुलिस ने और सख्त कार्रवाई करते हुए 31 मई 2021 से 19 जून के बीच 2863 एफआईआर दर्ज कर 2587 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अनलॉक होने के बाद भी दिल्ली पुलिस की सख्ती लगातार जारी रहेगी। लोग कोविड के दिशा निर्देशों का पालन करें। तीसरी लहर की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि 31 मई से 6 जून के बीच पुलिस ने 13387 लोगों के मास्क न पहने के कारण चालान काटे थे। इसी तरह इसी समयावधि में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 2621 मामले दर्ज किए गए। इन चालान के माध्यम से तीन करोड़ 22 लाख 91 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही कुल 1264 एफआईआर दर्ज कर 1164 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
दूसरी अवधि 7 जून से 19 जून 2021 के बीच पुलिस ने मास्क न पहनने के कारण 16514 चालान व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 2457 चालान किए। इसी तरह इन चालान से 3 करोड़ 92 लाख 58 हजार रुपये वसूले गए। पुलिस ने 1599 एफआईआर दर्ज कर 1426 लोगों को गिरफ्तार किया।
वहीं अनलॉक होने के बाद नियम तोड़ने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी जमकर मामले दर्ज हुए। इनमें दक्षिण जिले में 43, दक्षिण-पूर्व में 53, बाहरी-उत्तरी में 61, पूर्वी जिले में 50, दक्षिण-पश्चिम में 22, उत्तर-पश्चिम में 44, नई दिल्ली में 9, रोहिणी में 21, बाहरी दिल्ली में 141 और उत्तरी दिल्ली में 65 दुकानदारों के खिलाफ कोविड नियम तोड़ने के मामले दर्ज किए गए।