यतींद्रानंद गिरि का बड़ा बयान: धर्मांतरण रोकने के लिए मदरसों में हो तालाबंदी, देश को नए संविधान की भी जरूरत

यतींद्रानंद गिरि ने कहा कि मदरसों मेें शिक्षा देने वाले मौलवियों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए। 

यतींद्रानंद गिरि का बड़ा बयान: धर्मांतरण रोकने के लिए मदरसों में हो तालाबंदी, देश को नए संविधान की भी जरूरत

विस्तार
जगतगुरु स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण एक अभिशाप के रूप में पनप रहा है। इस पर अंकुश लगाने के लिए देश के सभी मदरसों में तालाबंदी करनी चाहिए। यदि मदरसों को चलाना ही है तो उन्हें सरकारी तंत्र के नियमों के अधीन रखा जाए।


बाल विद्या भवन में शुक्रवार को वार्ता के दौरान श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर जीवनदीप पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने कहा कि मदरसों मेें शिक्षा देने वाले मौलवियों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए।


कहा कि केंद्र सरकार नया संसद भवन निर्माण कराने जा रही है। नए संसद भवन के साथ सनातन हिंदू संस्कृति के अनुरूप देश को नए संविधान की भी आवश्यकता है। इस मौके पर विहिप प्रांत उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, विहिप जिलाध्यक्ष कीर्ति सिंह, प्रांत संगठन मंत्री महेंद्र पांडे आदि मौजूद रहे। 

हरदोई की सड़कें गोवंशों के लिए ही बनी हैं
स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने कहा कि कई जिले देखे पर इस जनपद की स्थिति देखकर दंग हूं। सड़क पर घूमते अन्ना पशुओं पर उन्होंने कहा कि क्या यहां की सड़कें सिर्फ गोवंशों के लिए बनी हैं। योगी सरकार द्वारा इस मद में दी गई धनराशि आखिर कहां गई।