5G Phone: भारत के सबसे सस्ते 5जी फोन की पहली सेल आज, जानें कीमत और ऑफर
रिलयली इंडिया ने हाल ही में अपने नए 5जी स्मार्टफोन Realme 8 5G को भारत में लॉन्च किया है। Realme 8 5G भारत का अब तक का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है। Realme 8 5G की बिक्री आज यानी 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, रियलमी की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से होगी। Realme 8 5G की खासियतों की बात करें तो इसमें मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें 90Hz की डिस्प्ले दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी है। इसके अलावा यह एक 5जी स्मार्टफोन है जो कि नाम से ही जाहिर हो रहा है। इस फोन में वर्चुअल रैम भी दिया गया है। हाल ही में वीवो ने अपनी 60 सीरीज के फोन के साथ 3 जीबी वर्चुअल रैम दिया था। आइए जानते हैं भारत के इस सबसे सस्ते 5जी फोन के बारे में विस्तार से...
Realme 8 5G की कीमत
Realme 8 5G की कीमत 14,999 रुपये है, इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। यह फोन सुपरसोनिक ब्लैक और सुपरसोनिक ब्लू कलर में मिलेगा। फोन की बिक्री आज यानी 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, रिटेल स्टोर और Realme.com से होगी।
Realme 8 5G की स्पेसिफिकेशन
Realme 8 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और ब्राइटनेस 600 निट्स है। डिस्प्ले पर ड्रैगनट्रायल ग्लास का प्रोटेक्शन है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, ARM Mali-G57 MC2 GPU, 8 जीबी LPDDR4x रैम है। साथ ही आपको वर्चुअल रैम भी मिलेगा।
Realme 8 5G का कैमरा
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का सैमसंग GM1 है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.4 है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट है। कैमरे के साथ नाइटस्कैप, प्रो मोड, एआई स्कैन और सुपर मैक्रो जैसे फीचर्स हैं। सेल्फी के लिए रियलमी ने इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
Realme 8 5G की बैटरी
Realme 8 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो कि 18W क्विक चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 185 ग्राम है।