Covid-19 updated news:- दवाइयों की मांग से बड़ी कीमतें, बेतहाशा मांग से कम पड़ने लगीं जरूरी दवाइयां!

Covid-19 updated news

100+ Medicine Pictures | Download Free Images & Stock Photos on Unsplash

बुखार और इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगर मानी जाने वाली दवाएं पैरासिटामाल, कैल्शियम, विटामिन सी, विटामिन डी थ्री दवाओं, पल्स ऑक्सीमीटर, वेपोराइजर और खांसी की सिरप की मांग में बेतहाशा वृद्धि हुई है। दवा व्यवसायियों के अनुसार मांग के अनुरूप बहुत कम ही आपूर्ति हो रही है। राजधानी दिल्ली की थोक दवा मंडी भागीरथ पैलेस में आक्सीमीटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नहीं मिल रहे हैं। ऑक्सीमीटर से जहां शरीर में ऑक्सीजन का लेवल मापा जाता है, वहां ऑक्सीजन सिलेंडर में लगाने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल होता है। सर्जिकल उपकरण निर्माता व बिक्री एसोसिएशन के अध्यक्ष पुनीत भसीन के मुताबिक ये उपकरण चीन और जर्मनी से आयात किए जाते हैं। पहले उनकी मांग केवल अस्पतालों तक सीमित थी, लेकिन इन दिनों इन उपकरणों की मांग 80 से 100 गुना तक बढ़ गई है, जिसे पूरा करने में बाजार विफल साबित हो रहा है। 

दवा व्यवसायियों के अनुसार मांग के अनुरूप बहुत कम ही आपूर्ति हो रही है। राजधानी दिल्ली की थोक दवा मंडी भागीरथ पैलेस में आक्सीमीटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नहीं मिल रहे हैं। ऑक्सीमीटर से जहां शरीर में ऑक्सीजन का लेवल नापा जाता है, वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर में लगाने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल होता है। सर्जिकल उपकरण निर्माता व बिक्री एसोसिएशन के अध्यक्ष पुनीत भसीन के मुताबिक ये उपकरण चीन और जर्मनी से आयात किए जाते हैं। पहले उनकी मांग केवल अस्पतालों तक सीमित थी, लेकिन इन दिनों इन उपकरणों की मांग 80 से 100 गुना तक बढ़ गई है, जिसे पूरा करने में बाजार विफल साबित हो रहा है।