Indian Women's Hockey Team ने रचा इतिहास, पहली बार मिला Olympics के सेमीफाइनल का टिकट
Tokyo Olympics 2020: गुरजीत कौर (Gurjit Kaur) के इकलौते गोल की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women's Hockey Team) ने वो करिश्मा कर दिया ओलंपिक (Olympics) के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ.
टोक्यो: भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women's Hockey Team) ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पहली बार ओलंपिक (Tokyo Olympics) के सेमीफाइनल में जगह बनाई.
गुरजीत ने किया शानदार गोल
भारत (India) की तरफ से गुरजीत कौर (Gurjit Kaur) ने 22वें मिनट में इकलौता गोल किया, वहीं मजबूत कही जाने वाली ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम मैच में पूरी तरह बेबस नजर आई. कंगारु खिलाड़ियों की तरफ से एक भी गोल नहीं दागा गया.
भारत का अटैकिंग खेल
भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women's Hockey Team) ने शुरुआत से ही अपना दबाव बनाना शुरू कर दिया था और आक्रामक रवैया अपनाया. ऑस्ट्रेलिया ने भी भरपूर कोशिश की लेकिन भारतीय महिलाओं पर हावी होने में नाकाम रही.
पहले क्वार्टर में नहीं हुआ गोल
पहले क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ बेहतरीन मौके बनाए, लेकिन वह गोल नहीं कर सकी. खेल के नौंवे मिनट में वंदना कटारिया का शॉट पोस्ट पर लगते हुए बाहर निकल गया. ऑस्ट्रेलिया के पास भी गोल करने के मौके थे, लेकिन भारतीय डिफेंस को वह भेद नहीं पाई.