Tokyo Olympic 2021: चीन को पछाड़ नंबर 1 पर पहुंचा जापान, इस पायदान पर है भारत

Tokyo Olympic 2021: चीन को पछाड़ नंबर 1 पर पहुंचा जापान, इस पायदान पर है भारत

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारत को दूसरे पदक का इंतजार है. लगातार देशवासियों का ये इंतजार बढ़ता जा रहा है. मेजबान जापान ओलंपिक खेलों में टॉप पर बना हुआ है. 

जापान के पास 15 स्वर्ण, 4 रजत और 5 कांस्य समेत 24 पदक हैं. चीन के पास 14 स्वर्ण, 6 रजत और 9 कांस्य पदक हैं. इस तरह कुल 29 पदकों के साथ चीन दूसरे पायदान पर है. अमेरिका 13 गोल्ड, 14 सिल्वर और 10 कांस् के साथ कुल 37 पदक लेकर तीसरे पायदान पर है. नियमों के मुताबिक जिस देश के पास ज्यादा गोल्ड मेडल होते हैं उसे ही रैंकिंग में शार्ष पर रखा जाता है भले उसके कुल पदक अन्य देशों से कम हों. 

भारत एक पदक के साथ 46वें पायदान पर है. देशवासियों को दीपिका कुमारी, अतानु दास, पुरुष हॉकी, विनेश फोगाट, मनु भाकर, सतीश कुमार, बजरंग पूनिया और पीवी सिंधू से ओलंपिक पदक की आशा है. देखना होगा कि इन खिलाड़ियों में से कितने लोग देशवसियों की उम्मीदों पर खरे उतर पाते हैं. 

भारत को वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने एक मात्र रजत पदक दिलाया है. उन्होंने 49 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक अपने नाम किया.