J&K: बारामूला जिले में भीषण आग में कई घर जलकर खाक हुए, आर्मी ने रात 2 बजे किया कंट्रोल
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के नूरबाग में आग लगने की घटना से 170-200 लोग प्रभावित हुए हैं
जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में बारामूला जिले (Baramulla district) के नूरबाग इलाके में गुरुवार- शुक्रवार की रात को लगी आग (FIRE) में कई मकान जलकर खाक हो गए. आर्मी (Indian Army) ने घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत रेस्पांस किया और घटनास्थल पहुंचकर आग को नियंत्रण में लाईं. सेना रात 2 बजे इस आग पर काबू पा सकी . Also Read - भारत फिर से करने जा रहा जम्मू-कश्मीर का विभाजन? सुगबुगाहट पर बौखलाया पाकिस्तान
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के नूरबाग में आग लगने की घटनाइस हादसे में कम से कम 6 लोग घायल हो गए और 170-200 लोग प्रभावित हुए हैं. Also Read - Indian Army GD Recruitment 2021: भारतीय सेना में बिना परीक्षा के पा सकते हैं नौकरी, 10वीं पास जल्द करें आवेदन, होगी अच्छी सैलरी
सेना के प्रवक्ता ने कहा, कल रात इंडियन आर्मी ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के नूरबाग में आग लगने की घटना को तुरंत रेस्पांस किया और आग पर रात 2 बजे नियंत्रण पा लिया. कम से कम 6 लोग आग में घायल हो गए. कुल 170-200 लोग प्रभावित हुए हैं. मदद का काम जारी है.