पीएम मोदी से मिलने पहुंचे योगी आदित्यनाथ, 12.30 पर जेपी नड्डा संग होगी बैठक
बता दें कि योगी आदित्यनाथ इन दिनों दिल्ली में दो दिवसीय दौरे पर गए हुए हैं. योगी आदित्यनाथ 10.45 बजे पीएम मोदी के आवास पर पहुंच चके हैं.
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते कल गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसी कड़ी में योगी आदित्यनाथ आज पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने वाले हैं. बता दें कि योगी आदित्यनाथ इन दिनों दिल्ली में दो दिवसीय दौरे पर गए हुए हैं. योगी आदित्यनाथ 10.45 बजे पीएम मोदी के आवास पर पहुंच चके हैं. Also Read - यूपी में चुनाव से पहले फेरबदल की अटकलें! शाह से मिले योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी, नड्डा से कर सकते हैं मुलाकात
वहीं योगी आदित्यनाथ साढे़ 12 बजे दोपहर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. बता दें कि गुरुवार को योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे और इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे चर्चा चली. बता दें कि बीते दिनों राष्ट्रीय महामंत्री (भाजपा) बीएल संतोष और पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने लखनऊ का दौरान किया था. इस दौरान अगले साल होने वाली विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों पर समीक्षा की गई. Also Read - UPGSDP During Corona: कोरोना संकट के बीच यूपी की जीएसडीपी में बढ़ोतरी का अनुमान
बता दें कि राज्य में मंत्रीमंजल के विस्तार की अटकलों के बीच अब योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे हैं. इन अटकलों को बल तब मिला जब सूत्रों ने यह दावा किया कि नड्डा ने पीएम मोदी से मुलाकात की और एक दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और योगी आदित्यनाथ से मिले. बता दें कि हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व प्रशासनिक अधिकारी व विधान परिषद के सदस्य एके शर्मा भी इन दिनों दिल्ली में हैं. खबरों के मुताबिक दिल्ली में उन्होंने कुछ केंद्रीय नेताओं से मुलाकात भी की है. बता दें कि एके शर्मा को पीएम मोदी का करीबी माना जाता है. Also Read - MSP For 2021-22: केंद्र ने दी किसानों को बड़ी सौगात, फसलों की खरीद पर 85% तक बढ़ाई MSP, देखें लिस्ट