Petrol Price Today 26 July 2021: लगातार 9 दिन से पेट्रोल डीजल की कीमतों में शांति, जुलाई में अबतक 3 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

Petrol Price 26 July 2021 Update: कच्चा तेल 74 डॉलर के इर्द-गिर्द ट्रेड कर रहा है, लेकिन पेट्रोल डीजल के दाम 9वें दिन भी स्थिर हैं. हालांकि कीमतें ऑल टाइम हाई पर हैं.

Petrol Price Today 26 July 2021: लगातार 9 दिन से पेट्रोल डीजल की कीमतों में शांति, जुलाई में अबतक 3 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

Petrol Price 26 July 2021 Update: संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है, इस बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार 9वें दिन नहीं बदली हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतों में आखिरी बार बढ़ोतरी 17 जुलाई, 2021 को हुई थी और 19 जुलाई से मॉनसून सत्र की शुरुआत हुई थी.

चार मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल

17 जुलाई को पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का रेट 101.84 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था, डीजल का भाव 89.87 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल आज भी 107.83 रुपये प्रति लीटर है और डीजल का भाव 97.45 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 102.08 रुपये पर बिक रहा है, जबकि डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल का रेट 9वें दिन भी 102.49 रुपये है और डीजल  94.39 रुपये प्रति लीटर पर है.

शहर                           पेट्रोल                    डीजल

नई दिल्ली                 101.84                     89.87

मुंबई                       107.83                      97.45

कोलकाता                102.08                      93.02

चेन्नई                       102.49            94.39

जुलाई में पेट्रोल 3.30 रुपये महंगा हुआ

आपको बता दें कि जुलाई में पेट्रोल के दाम अबतक 3.03 रुपये बढ़ चुके हैं, जबकि डीजल 69 पैसे महंगा हुआ है. गुरुग्राम और नोएडा में पेट्रोल 99.38 रुपये प्रति लीटर और 99 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. जो अगली बढ़ोतरी में 100 रुपये के पार जा सकता है. जयपुर में पेट्रोल 108.92 रुपये और डीजल 99.06 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. आपको बता दें कि पेट्रोल के दाम करीब 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 100 रुपये के पार जा चुका है. जिसमें चार मेट्रो शहरों के अलावा तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर शामिल है.

जून में पेट्रोल 4.32 रुपये महंगा

जून में पेट्रोल-डीजल के दाम 16 बार बढ़े थे. जून में पेट्रोल 4.32 रुपये तक महंगा हुआ था.  1 जून को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 94.49 रुपये प्रति लीटर था, 30 जून को रेट 98.81 रुपये रहा. जबकि डीजल 3.80 रुपये महंगा हो चुका है. 1 जून को दिल्ली में डीजल का रेट 85.38 रुपये था, 30 जून को रेट 89.18 रुपये था.