Top Five News Up : अयोध्या में सरयू नदी में आगरा के 15 लोग नहाते समय डूबे, पांच की मौत, चार की तलाश, छह बचाए गए
पप्पू यादव ने आज सपा सुप्रीमो पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश बाबू आप से न हो पाएगा... इसके बाद मायावती ने भी अखिलेश पर तंज कसा।
विस्तार
उत्तर प्रदेश में आज अयोध्या में आगरा के चार परिवार के 15 लोग नदी में नहाते समय डूब गए। अभी तक की जानकारी के अनुसार पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि छह लोग बचाए जा चुके हैं। चार लोगों की तलाश जारी है। इसके अलावा आरएसएस की राष्ट्रीय चिंतन बैठक में बौद्धिक सत्र में यूपी विधानसभा चुनाव सहित कोरोना सबसे अहम मुद्दा बनकर उभरा है। उधर, राजनीति घटनाक्रम में पप्पू यादव और मायावती ने अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है। यूपी से जहां एक राहत की खबर यह है कि बीते 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 90 मरीज मिले हैं वहीं 41 जिलों में कोई नया केस नहीं मिला है, जबकि चिंताजनक यह है कि आगरा में जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के बाद आई रिपोर्ट ने चौंका दिया है। 10 मरीजों में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि होने से शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पढ़े विस्तृत खबरें...
अयोध्या में हादसा : सरयू में स्नान करते डूबे आगरा के 12 लोग, छह की मौत, मासूम धैर्या तैरकर निकली, तीन लापता
कैंट थानाक्षेत्र के गुप्तारघाट पर सूनसान इलाके में सरयू स्नान की कोशिश आगरा के 15 सदस्यीय परिवार पर वज्रपात साबित हुआ है। सबसे पहले जूली तेज धारा में बही, फिर उसे बचाने में मची अफरा-तफरी से एक-एक दो मासूम समेत 12 लोग नदी की प्रचंड धारा में समाने लगे। कम पानी में खड़े तीन सदस्यों की चीख-पुकार के बाद शुरू हुए सेना, एनडीआरएफ और पुलिस-पीएसी के रेस्क्यू अभियान दो लोगों तो जिंदा बचाया गया, जबकि छह साल की धैर्या लहरों के थपेड़ों के बीच तैरकर किनारे लगी। बाकी छह शव निकाले गए हैं, तीन की तलाश हो रही है। आला अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है और बचाव कार्य में तेजी के निर्देश दिए हैं।
सिकंदरा थानाक्षेत्र के शास्त्रीपुरम निवासी अशोक पुत्र नेमीचंद ( 65) अपनी पत्नी राजकुमारी ( 61) पुत्र ललित (40) व पंकज (25), पुत्री जूली (29) व गौरी (28) समेत अपने शादी-शुदा तीन बेटियों, पांच बच्चों व एक दामाद के साथ अयोध्या शुक्रवार सुबह ही आए थे। दर्शन-पूजन के बाद रामनगरी के नया घाट से एक स्टीमर पांच हजार में बुक करके करीब 12 किलोमीटर दूर गुप्तार घाट आए। यहां घाट पर टहलते हुए करीब दो सौ मीटर दूर सूनसान इलाके के कच्चा घाट पर चले गए। जहां पहले चार महिलाएं हाथ-पैर धोने नदी में गईं, देखते ही देखते बच्चे व पुरुष सदस्य भी पानी में आ गए।
इसी दौरान जूली का पैर फिसला और उफनाई सरयू की तेज धारा में बहने लगी। बचाने में चार महिलाएं भी धारा में समाने लगीं। अफरातफरी में मासूम धैर्या (6) पुत्री ललित समेत एक-एक कर 12 लोग बह गए। अशोक, उनका दामाद सतीश पुत्र जगमोहन (40) व नमन पुत्र उसरा (12) बाहर निकले और शोर मचाना शुरू किया। दौड़कर गुप्तारघाट आकर मदद मांगी, तो तत्काल नाविक व गोताखोर मौके पर पहुंचे और पुलिस व प्रशासन को खबर दी गई। सूचना पर आईजी डॉ. संजीव गुप्त, डीएम अनुज झा, एसएसपी शैलेश पांडेय, एसपी सिटी विजयपाल सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। एसएसपी ने स्वयं स्टीमर पर सवार होकर लापता लोगों की तलाश की। तत्काल रेस्क्यू टीम ने आरती पत्नी सतीश (35) और गौरी पुत्री अशोक (28) को नदी से जिंदा निकाल लिया। मासूम धैर्या जमथरा कच्चाघाट पर लहरों के थपेड़ों के बीच बचकर किनारे मिली।
इसके कुछ देर बाद आठ किमी. दूर बाटी बाबा के आश्रम के पास नदी से अशोक के दो पुत्र ललित (40) व पंकज (25) समेत दामाद देवेंद्र की पुत्री श्रुति (20) का शव मिला। बाद में अशोक की पत्नी राजकुमारी (61), पुत्री सीता उर्फ दामिनी (35) पत्नी सचिन व उसकी पुत्री दृष्टि (4) का शव मिला है। शेष तीन लोगों की तलाश हो रही है, इसमें बचने की उम्मीद किसी की नहीं है।
यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव: 'अखिलेश बाबू आप से न हो पाएगा, पप्पू यादव के बाद मायावती ने भी बोला सपा प्रमुख पर हमला
उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा को लेकर राजनीति गर्म हो गई है। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है, पप्पू यादव के बाद मायावती ने भी अखिलेश यादव और भाजपा पर हमला बोला है।
शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान सत्ता व धनबल का दुरुपयोग किया। हिंसा हुई जो सपा शासन की ऐसी अनेक यादें ताजा करती है इसलिए बसपा ने इन दोनों अप्रत्यक्ष चुनावों को नहीं लड़ने का फैसला लिया।
अब यूपी विधानसभा का चुनाव निकट है तब भाजपा सरकार के खिलाफ सपा जो जुबानी विरोध में आक्रामकता दिखा रही है वह घोर छलावा है। अविश्वसनीय है। सपा के भी ऐसे ही शासनकाल को जनता नहीं भूली है। उन्होंने कहा कि बात बात पर हल्ला बोल के तेवर वाली सपा यहां के गरीबों, किसानों में बेरोजगार आदि के अधिकारों तथा दलितों पिछड़ों व मुस्लिम समाज के ऊपर हो रहे अत्याचारों, हिंसा आदि पर क्यों निष्क्रिय रही है यह भी सोचने की बात है।
पप्पू यादव ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा - बाबू आप से न हो पाएगा
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा को लेकर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा कि 'बाबू अखिलेश यादव जी, आप से न हो पाएगा, सड़क पर संघर्ष। इतनी बड़ी पार्टी, इतना संसाधन हो तो बीजेपी वालों की गुंडई और ढोंगी के दु:शासन का होश ठिकाने लगा देता।
आरएसएस की राष्ट्रीय चिंतन बैठक: बौद्धिक सत्र शुरु, यूपी विधानसभा चुनाव सहित कोरोना सबसे अहम मुद्दा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चार दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन बैठक धर्मनगरी चित्रकूट के आरोग्यधाम परिसर में शुरू हो गई है। संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के साथ भैयाजी जोशी, सुरेश सोनी, चंपत राय ने पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, डॉक्टर हेडगेवार और भारत रत्न नानाजी देशमुख के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए।
प्रथम सत्र में कोरोना वायरस महामारी काल में दिवंगत संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद बौद्धिक सत्र शुरू हुआ। जिसमें देश के वर्तमान हालात और पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर संघ की रणनीति पर चर्चा शुरु हो गई है।
बता दें कि गुरुवार को संघ के क्षेत्र प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक और विभाग प्रचारकों की समन्वय बैठक में तैयार किया गया मसौदा/प्रतिवेदन संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत को सौंप दिया गया था। बैठक में इन्हीं मुद्दों पर मंथन और चर्चा हो रही है। आपसी समन्वय बैठक में कोरोना काल में संघ के बंद पड़े नियमित कार्यक्रमों को फिर शुरू करने की सहमति बनी है।
यूपी समेत पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव पर भी खास चर्चा हुई। तय किया गया कि कोरोना की तीसरी लहर से पहले ही संघ की जिला स्तरीय टीमें गांवों में जाकर लोगों की जरूरतें समझेंगी और कोरोना से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारियां देंगी।
साथ ही संघ द्वारा संचालित अस्पतालों को पूरी क्षमता और सक्रियता से व्यवस्थित करने का भी निर्णय लिया गया, ताकि तीसरी लहर में इन अस्पतालों का लाभ लोगों को मिल सके। लगभग तीन घंटे तक चली बैठक में केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकारों के कामों और उनकी आम छवि पर भी विचार विमर्श हुआ।
यूपी में कोरोना से राहत : बीते 24 घंटे में सिर्फ 90 मरीज, 41 जिलों में कोई नया केस नहीं
यूपी में शुक्रवार को 90 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इससे पहले 05 जुलाई को 93 नए मरीज मिले थे। अप्रैल माह के बाद यह दूसरा मौका है जब मरीजों की संख्या 100 से कम हुई है। वर्तमान में प्रदेश में 1697 एक्टिव मरीज बचे हैं। कुल 22689 मरीजों की मौत हो चुकी है। 41 जिलों में एक भी नया केस नहीं पाया गया है। जबकि 32 जिलों में इकाई अंकों में नए मरीज पाए गए हैं। अलीगढ़ और कासगंज में लागातार दूसरे दिन भी एक मरीज नहीं मिला है। कुल 162 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। 30 अप्रैल के बाद से एक्टिव केस में लगातार गिरावट हो रही है। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर और बेहतर होकर 98.6 प्रतिशत हो गई है। अब तक 16. 82 लाख से अधिक लोग कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। कुल 1,334 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 2,52,568 कोविड सैंपल की जांच की गई और पॉजिटिविटी दर 0.04 प्रतिशत से कम रहा। जबकि कुल पॉजिटिविटी रेट 2.84 प्रतिशत चल रहा है। कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिशा-निर्देश दिए।
● विगत दिनों केजीएमयू लखनऊ में 109 सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई गई। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 107 सैंपल में कोविड की दूसरी लहर वाले पुराने डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि ही हुई है, जबकि 02 सैम्पल में कप्पा वैरिएंट पाए गए। दोनों ही वैरिएंट प्रदेश के लिए नए नहीं हैं। वर्तमान दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.04% है। त्वरित और गहन ट्रेसिंग से संक्रमण का प्रसार भी न्यूनतम है। कोरोना वायरस के गहन अध्ययन-परीक्षण के लिए प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा को लगातार बढ़ाया जाए। प्रदेश में इस सुविधा से लैस केंद्र की स्थापना से लाभ होगा।
● लगातार कोशिशों से उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की स्थिति नियंत्रण में है। विगत 24 घंटे में 2,52,568 कोविड सैम्पल की जांच की गई और पॉजिटिविटी दर 0.04% से कम रही। 41 जिलों में एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 32 जिलों में इकाई अंकों में नए संक्रमित मरीज पाए गए। इसी अवधि में, प्रदेश में 90 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 162 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। 30 अप्रैल के बाद से एक्टिव केस में लगातार गिरावट हो रही है और वर्तमान में 1,697 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर और बेहतर होकर 98.6% हो गई है। अब तक 16 लाख 82 हजार 741 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 1,334 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
● विगत 24 घंटों में 07 लाख 83 हजार 588 प्रदेशवासियों ने टीका-कवर प्राप्त किया। वर्तमान में टीकाकरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। टीकाकरण की कार्यवाही और तेज की जाए। टीकाकरण की सुगमता के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग को प्रोत्साहित किया जाना उचित होगा। गांवों में कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से लोग टीकाकरण के लिए पंजीयन करा सकते हैं।
● ब्लॉक प्रमुख निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जाए। विगत दिवस कतिपय जनपदों में अप्रिय घटनाएं हुई हैं। घटनास्थल पर तैनात जिम्मेदार अधिकारियों और माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ तत्काल कठोरतम कार्रवाई की जाए। किसी भी दशा में माहौल खराब करने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं जाएगी। पुलिस बल अतिरिक्त सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ मुस्तैद रहे। असलहा आदि का प्रदर्शन करने वालों के हथियार जब्त कर यथावश्यक कार्रवाई की जाए।
● गोरखपुर में सैनिक स्कूल, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल तथा पीएसी की नवीन बटालियनों की स्थापना जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निर्माण कार्य शीघ्रता से प्रारंभ किया जाए।
● कोविड-19 महामारी के कारण जिन लोगों का असामयिक निधन हुआ है, उन भूमिधरों की वरासत, उनके विधिक उत्तराधिकारियों के पक्ष में खतौनी में दर्ज करने के लिए "विशेष वरासत अभियान" संचालित किया जा रहा है। 18 जुलाई तक के लिए प्रस्तावित इस महत्वपूर्ण अभियान का लाभ सभी जरूरतमंदों को दिलाया जाए। खतौनी की नकल राजस्व विभाग के स्थानीय अधिकारियों द्वारा उत्तराधिकारी के आवास पर जाकर ससम्मान हस्तगत किया जाए। कोरोना के कारण निराश्रित हुईं महिलाओं की आजीविका के लिए समुचित प्रबंध किया जाए।मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की तर्ज पर महिला एवं बाल विकास विभाग ऐसी महिलाओं के संबंध में भी विस्तृत कार्ययोजना शीघ्र प्रस्तुत की जाए।
● केंद्र व राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से अब तक 528 में से 146 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं। 15 अगस्त तक सभी प्लांट की स्थापना की कार्यवाही सम्पन्न कर ली जाए।
● तय रोस्टर के अनुरूप सभी जगहों पर बिजली की आपूर्ति की जाए। अनावश्यक कटौती न हो। बिजली चोरी की घटनाओं पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। खराब, जर्जर बिजली तारों-पोल के सुदृढ़ीकरण की कार्यवाही तेजी से की जाए।
● सस्टनेबल डेवलेपमेंट गोल्स के मानकों पर उत्तर प्रदेश का अच्छा प्रदर्शन है। सभी विभाग इससे संबंधित आंकड़ों को समयबद्घ ढंग से अपडेट करते रहें। ताकि सही आंकड़ों के आधार पर प्रदेश की रैंकिंग अच्छी रहे।
आगरा: जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के बाद आई रिपोर्ट ने चौंकाया, 10 मरीजों में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि
ताजनगरी में 10 संक्रमितों में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है। हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, सहारानपुर में के छह मरीजों में भी डेल्टा वैरिएंट मिला है। एसएन मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. आरती अग्रवाल ने बताया कि पांच जून को 40 और 26 जून को 20 संक्रमितों के नमूने इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी दिल्ली में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। इनमें से 40 नमूनों की रिपोर्ट मिली हैं, जिसमें से 16 में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इनमें से 10 संक्रमित आगरा के हैं, जिनमें पांच मरीज ठीक हो चुके हैं। बाकी के छह मरीज मैनपुरी, फिरोजाबाद, हाथरस और सहारनपुर के हैं।
हाथरस, मैनपुरी, फिरोजाबाद, सहारनपुर में भी डेल्टा वैरिएंट के मिले मरीज
एसएन मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायलॉजी विभाग में हाथरस, मैनपुरी, सहारनपुर समेत अन्य जिलों के नमूनों की भी जांच की जाती है। ऐसे में एसएन कॉलेज को मिली 16 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग में से छह मरीजों में से हाथरस में दो, फिरोजाबाद में दो, मैनपुरी और सहारनपुर में एक-एक मरीज में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
मृतकों की उम्र 70 साल से अधिक के
माइक्रो बायलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. आरती अग्रवाल ने बताया 20 से अधिक उम्र के मरीजों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई। इसमें से मरने वाले आठ मरीजों की उम्र 70 साल से अधिक की रही। यह अस्पताल में भर्ती रहे, हाई फ्लो ऑक्सीजन पर थे या फिर आईसीयू में भर्ती थे।
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि आगरा में 10 और अन्य जिलों के छह मरीजों में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है। अभी 20 नमूनो की रिपोर्ट आना बाकी है। 33 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा गया है।