ट्रायल सफल: भर्ती के लिए तैयार डीआरडीओ कोविड अस्पताल, योगी ने आईसीयू वार्ड व अन्य तैयारियों का लिया जायजा

सार अवध शिल्पग्राम में बने डीआरडीओ के कोविड अस्पताल में शुक्रवार को उस वक्त चहलकदमी बढ़ गई, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरीक्षण के लिए पहुंच गए। 

ट्रायल सफल: भर्ती के लिए तैयार डीआरडीओ कोविड अस्पताल, योगी ने आईसीयू वार्ड व अन्य तैयारियों का लिया जायजा

डीआरडीओ कोविड अस्पताल

विस्तार
अवध शिल्पग्राम में बने डीआरडीओ के कोविड अस्पताल में शुक्रवार को उस वक्त चहलकदमी बढ़ गई, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरीक्षण के लिए पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल का ट्रायल लिया और तैयारियों का भी जायजा लिया। साथ ही दो दिन में भर्ती शुरू करने के निर्देश दिए। वहीं, अस्पताल का 24 घंटे का ट्रायल सफल रहा। 


डीआरडीओ के कोविड अस्पताल में पहुंचे डीएम अभिषेक प्रकाश ने सैन्य अफसरों से कोविड मरीजों के प्रोटोकॉल की जानकारी ली। इसी बीच पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर आ गए और सीएम का अमला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गया। शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद उन्होंने डीआरडीओ के इस अस्पताल की तैयारियों को परखा। 


500 में से 300 आईसीयू बेड
डीआरडीओ कोविड अस्पताल 500 बेड का है, जिसमें 300 आईसीयू बेड हैं। शुक्रवार को ही डीआरडीओ की टीम ने आईसीयू वार्ड के एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम का ट्रायल किया। इसमें बेड पर लगे मॉनिटर, ऑक्सीजन की आपूर्ति जांची गई। अस्पताल में सेना के तीनों अंगों के बड़े अस्पताल से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने ट्राएज भवन की कमान संभाल ली है और रविवार से यहां मरीजों की भर्ती की तैयारी है। मुख्यमंत्री ने ट्राएज भवन का दौरा किया। यहां गेट नंबर चार से आकर एंबुलेंस कोरोना मरीजों को उतारेगी। सैन्य डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री को बताया कि ट्राएज भवन में सभी मरीजों की स्क्रीनिंग होगी। यह एक तरह से इमरजेंसी के रूप के काम करेगा। स्क्रीनिंग के बाद ही मरीजों को जरूरत के मुताबिक आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आईसीयू वार्ड के अलावा मशीनों की कार्यप्रणाली भी देखी।

ये सुविधाएं मिलेंगी अस्पताल में 
डीआरडीओ के कोविड अस्पताल में ट्राएज भवन में 25 बेड होंगे। महिला व पुरुष रोगियों के अलग शौचालय होंगे। जर्मन हैंगर में 212 बेड का ऑक्सीजन वार्ड होगा। प्रशासनिक भवन के पास डॉक्टरों का विश्राम स्थल होगा, जहां सैन्य चिकित्सक रुकेंगे। लांड्री और मोच्युरी भी बनाई गई है तथा 20 हजार लीटर का ऑक्सीजन टैंक लगाया गया है। वहीं, इतनी ही क्षमता का एक टैंक और शनिवार को लगाया जाएगा। फार्मेसी व लैब की भी सुविधा रहेगी।

तीन शहरों से आएंगे 25 विशेषज्ञ
अवध शिल्पग्राम में बने कोविड अस्पताल में सेना के तीन शहरों से आईसीयू के 25 विशेषज्ञ डॉक्टर आएंगे। दिल्ली स्थित सेना के सबसे बड़े रेफरल और रिसर्च अस्पताल से भी डॉक्टर आएंगे। वहीं, 80 मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के अधिकारी भी ड्यूटी देंगे। प्रदेश सरकार भी डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ तैनात करेगी।

ऐसे होगी मरीजों की भर्ती
डीआरडीओ के अवध शिल्पग्राम कोविड अस्पताल में मरीज सीधे भर्ती नहीं हो सकेंगे। कोविड कमांड सेंटर से सीएमओ प्रशासन की ओर से भेजे जाने वाले मरीजों को ही यहां भर्ती किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि 20 प्रतिशत बेड सेना के पास होंगे, जबकि 80 प्रतिशत कमांड सेंटर के हवाले रहेंगे।