अब उत्‍तर प्रदेश के पेट्रोल पंपों पर भी मिलेगी सेनेटरी नैपकिन, महि‍लाओं को राहत

सफर के दौरान सेनेटरी नैपकिन के लिए महिलाओं को नहीं पड़ेगा भटकना। कई शहरों में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पंपों पर लगेगी वेंडिग मशीन। कानपुर में इंडियन ऑयल के पंप पर हुई शुरूआत। लखनऊ प्रयागराज वाराणसी झांसी गोरखपुर सुल्तानपुर और अयोध्या सहित कई चुनिंदा पंपों पर लगाई जाएंगी।

अब उत्‍तर प्रदेश के पेट्रोल पंपों पर भी मिलेगी सेनेटरी नैपकिन, महि‍लाओं को राहत

सफर के दौरान सेनेटरी नैपकिन के लिए महिलाओं को भटकना नहीं पड़े इसके लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा कई शहरों में पेट्रोल पंपों पर वेंडिग मशीन लगाई जाएंगी। मशीनों को महिलाओं द्वारा ही संचालित किया जाएगा। शनिवार को कानपुर में इंडियन ऑयल के पंप पर वेंडिंग मशीन लगाने के साथ इसकी शुरुआत भी हो गई। 

पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश में इंडियन ऑयल ने नारी सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करने के लिए ढाई सौ पंपों पर मार्च तक सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक डॉ. उत्तीय भट्टाचार्य ने शनिवार को कानपुर में महिलाओं द्वारा संचालित काकादेव बीएल आटो पंप से इस अभियान की शुरुआत की। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, गोरखपुर, सुल्तानपुर और अयोध्या सहित कई शहरों में चुनिंदा पंपों पर वेडिंग मशीनें लगाई जाएंगी।  

क्‍या कहते हैं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ?

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड कार्यकारी निदेशक डॉ. उत्तीय भट्टाचार्य के मुताबिक, महिला सशक्तिकरण के तहत आइओसीएल ने मुहिम शुरू की है। मार्च तक हम इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। सरकार की मंशा के अनुरूप महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित पंप शुरू किए जाएंगे।