UP के मंत्री की कार मथुरा से चोरी, पड़ोसी राज्य राजस्थान के भरतपुर में खड़ी मिली
उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं मत्स्य विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण जनपद मथुरा के छाता क्षेत्र से विधायक हैं और शहर के मयूर विहार, भरतपुर रोड पर रहते हैं
मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh ) के पशुधन एवं मत्स्य विकास मंत्री (UP Minister ) चौधरी लक्ष्मी नारायण (Chaudhary Lakshmi Narayan) की इनोवा क्रेस्टा कार बुधवार की रात उनके भांजे के घर के बाहर से चोरी हो गई थीी, जिसे पुलिस ने पड़ोसी राज्य राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur)से बरामद कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक सदर मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण की इनोवा क्रेस्टा कार बुधवार की रात उनके भांजे मनोज फौजदार के घर के बाहर सड़क किनारे खड़ी थी, लेकिन सुबह उठने पर कार वहां से गायब थी.
मंत्री ने तत्काल इसकी शिकायत पुलिस में की. पुलिस ने अंतत: कार में लगे जीपीएस की मदद से उसे खोजा. पुलिस को यह कार राजस्थान के भरतपुर जिले में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लावारिस अवस्था में मिली.
गौरतलब है कि चौधरी लक्ष्मी नारायण जनपद के छाता क्षेत्र से विधायक हैं और शहर के मयूर विहार, भरतपुर रोड पर रहते हैं. वहीं, उनके भांजे का घर उसी रोड पर स्थित धौलीप्याऊ क्षेत्र की चंद्रपुरी कॉलोनी में है.
बता दें कि यूपी के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण अपने एक बयान को लेकर खूब सुर्खियों रहे थे. उत्तर प्रदेश के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा था ‘मुझे लगता है कि हनुमान जी जाट थे, क्योंकि किसी को परेशान देखकर एक जाट भी मुद्दे या लोगों को जाने बिना भी कूद जाता है’.