कोरोना: शुरू हुई तीसरी लहर की तैयारी, स्वास्थ्य विभाग ने नीति आयोग को लिखा पत्र, 12 जिलों में लगाई जाएंगी ये मशीनें

कोरोना: शुरू हुई तीसरी लहर की तैयारी, स्वास्थ्य विभाग ने नीति आयोग को लिखा पत्र, 12 जिलों में लगाई जाएंगी ये मशीनें

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निबटने को राज्य के आकांक्षी जिलों को अत्याधुनिक जांच की सुविधा से लैस किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसके तहत राज्य के 12 आकांक्षी जिलों में एचआरसीटी (हाई रिजोल्यूशन कंप्यूटराईज्ड टोमोग्राफी), एमआरआई एवं कीमोएनालाईजर मशीनें लगायी जाएंगी। 

इन मशीनों को उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने नीति आयोग को पत्र लिखा है। नीति आयोग के एडवाईजर शुधेंदु ज्योति सिन्हा को लिखे पत्र में अपर मुख्य सचिव ने कोरोना की दूसरी लहर में नीति आयोग द्वारा की गई मदद के लिए आभार भी व्यक्त किया है। 

साथ ही कहा है कि राज्य में तीसरी लहर से मुकाबले के लिए किए गए गैप एनालिसिस में राज्य के 12 जिलों में जांच की सुविधा अविलंब उपलब्ध कराने की जरूरत है। अपर मुख्य सचिव ने सभी 12 जिलों में एचआरसीटी, एमआरआई एवं कीमोएनालाईजर मशीनें (तीनों प्रकार की एक-एक) उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। 

इन जिलों में मशीनें लगाने का अनुरोध
दुमका के पीजेएम मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग के एसएसबी मेडिकल कॉलेज और पलामू के एम मेडिकल कॉलेज के अलावा रांची, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, गढ़वा, सिमडेगा, गुमला, बोकारो व गोड्डा सदर अस्पताल में एचआरसीटी, एमआरआई व कीमा एनालाईजर मशीनें लगाने का अनुरोध किया गया है।