कोरोना संक्रमण दर सबसे निचले स्तर पर: दिल्ली में मिले 44 नए मामले, पांच ने तोड़ा दम, 90 हजार से ज्यादा को लगी वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों मे 79,168 नमूनों की जांच की गई है। कुल जांच में 55,106 आरटी-पीसीआर से और 24,062 एंटीजन से की गई। अब कुल संक्रमितों की संख्या 14,36,623 हो गई है, जिनमें से 14,11,042 स्वस्थ हो चुके हैं। 

कोरोना संक्रमण दर सबसे निचले स्तर पर: दिल्ली में मिले 44 नए मामले, पांच ने तोड़ा दम, 90 हजार से ज्यादा को लगी वैक्सीन

विस्तार
राजधानी में शुक्रवार को 44 संक्रमित मिले और पांच मरीज की मौत हुई। संक्रमितों की तुलना में मौतों की संख्या काफी अधिक रही। इस दिन की मृत्युदर करीब 9 फीसदी रही।  41 लोग स्वस्थ हुए। संक्रमण दर 0.06 फीसदी रही। जो इस साल सबसे कम है। 


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों मे 79,168 नमूनों की जांच की गई है। कुल जांच में 55,106 आरटी-पीसीआर से और 24,062 एंटीजन से की गई। अब कुल संक्रमितों की संख्या 14,36,623 हो गई है, जिनमें से 14,11,042 स्वस्थ हो चुके हैं। कुल मौत का आंकड़ा 25,065 है। सक्रिय मरीज घटकर 516 रह गए हैं।  इनमें से 170 अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। अस्पतालों में 300 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्रों में 02 रोगियों का इलाज चल रहा है। कंटेनमेंट जोन 271 है। दिल्ली में अब तक 2 करोड़ 40 लाख सैंपल की जांच हो गई है।


90 हजार से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन
दिल्ली में वैक्सीनेशन की रफ्तार गति पकड़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में 90 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई। फिलहाल कोविशील्ड की 4,03,640 खुराक और कोवाक्सिन की 3,41,370 खुराकें थीं।

बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 90,148 वैक्सीन लगाई गई। दिल्ली में अब तक एक करोड़ चार लाख लोगों को टीका लग चुका है। इनमें 76 लाख 30 हजार को पहली और 28 लाख 41 हजार को दूसरी डोज लग चुकी है। टीकाकरण में युवा सबसे आगे हैं। 18 से 44 आयु वर्ग में 38 लाख लोगों को पहली और चार लाख 45 हजार को दूसरी खुराक लग गई है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना 90 हजार से ज्यादा टीके लगाए जा रहे हैं।