गाजियाबाद अनलॉक: 21 से खुलेंगे मॉल-रेस्टोरेंट, रात नौ बजे तक बाजार रहेंगे गुलजार, नाइट कर्फ्यू में मिली ढील

गाजियाबाद अनलॉक: 21 से खुलेंगे मॉल-रेस्टोरेंट, रात नौ बजे तक बाजार रहेंगे गुलजार, नाइट कर्फ्यू में मिली ढील

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के करीब पौने दो माह बाद शहर के मॉल-होटल और रेस्टोरेंट अब गुलजार होंगे। प्रदेश सरकार ने 21 जून से इन सभी के खुलने से लॉकडाउन हटाने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने 21 जून से सभी बाजार के शाम के खुलने के समय को सात बजे से नौ बजे तक किया है। वहीं, रात्रि कालीन कर्फ्यू के समय में दो घंटे की कमी की गई है।

प्रदेश सरकार के इस फैसले को जनपद के व्यापार मंडल के नेताओं और कारोबारियों ने स्वागत किया है। नए आदेश के मुताबिक 21 जून से जनपद के सभी मॉल-होटल और रेस्टोरेंट को खोले जाएंगे। कोरोना गाइडलाइन के साथ क्षमता भी आधी रखनी होगी। बाजारों के खुलने के समय को भी दो घंटे बढ़ाया गया है। 

नए आदेश में सभी प्रकार के बाजारों का समय अब सुबह सात से रात्रि के नौ बजे तक किया गया है। वहीं रात्रि कालीन कर्फ्यू अब रात के नौ बजे से सुबह के सात बजे तक ही लागू रहेगा। बता दें कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन लागू होने के बाद अप्रैल के आखिरी सप्ताह से होटल, मॉल और रेस्टोरेंट बंद चल रहे हैं। रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी चालू है।

रात्रि कर्फ्यू का समय दो घंटा हुआ कम
प्रदेश सरकार ने रात्रि कर्फ्यू की अवधि में भी दो घंटे की कमी है। अभी तक रोजाना शाम सात से सुबह सात बजे तक रात्रि कालीन कर्फ्यू लागू रहता है। अनलॉक के नए आदेश में प्रदेश सरकार से रात्रिकालीन कर्फ्यू को समय 21 जून से रोजाना रात्रि के 9 बजे से सुबह के सात बजे तक करने के आदेश दिए हैं। रात्रि 9 बजे तक बाजार खुलने से व्यापारियों और आम लोगों में खुशी है।

कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ खुलेंगे मॉल
टीएचए में 21 जून से मॉल और रेस्टोरेंट में रौनक देखने को मिलेगी। शासन के आदेश बाद मॉल और रेस्टोरेंट संचालकों ने इस फैसले का स्वागत किया है। टीएचए में एक दर्जन से अधिक मॉल है। वहीं, रेस्टोरेंट भी अधिक तादाद में है। दोनों में 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू होगी। 

वैशाली सेक्टर-तीन स्थित महागुन मॉल के मैनेजर फैसल खां ने बताया कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। बाकी 21 जून से 50 फीसदी क्षमता के साथ मॉल को खोला जाएगा। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मॉल के प्रवेश द्वार पर सैनेटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग करके प्रवेश दिया जाएगा। सामाजिक दूरी का ध्यान रखने के लिए गार्ड मौजूद रहेंगे। मॉल के अंदर दुकानों में दो से तीन ग्राहक एक बार में प्रवेश किया जाएगा। समय-समय पर मॉल को सेनेटाइजेसन किया जाएगा। 

होटल-रेस्टोरेंट खुलने से खुशी की लहर
प्रदेश सरकार के होटल-रेस्टोरेंट खोलने के आदेश से इस व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों में खुशी की लहर है। कारोबारियों का कहना है कि इस दिन का ब्रेसब्री से इंतजार था। क्योंकि रेस्टोरेंट-होटल का काम ठप होने से काफी परेशानी हो रही थी। होटल कारोबारियों का कहना है कि 21 जून से आधी क्षमता के साथ होटल व रेस्टोरेंट करीब पौने दो महीने बाद खुलेंगे। 

आरडीसी स्थित कृष्णा सागर होटल-रेस्टोरेंट कृष्णा सागर के प्रबंधक अमित शर्मा का कहना है कि शासन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए प्रतिष्ठान खोलेंगे। लगातार बंद रहने से उन पर आर्थिक भार बढ़ता जा रहा है। सरकार के आदेश से काफी राहत मिली है।

व्यापार मंडल ने सरकार के निर्णय को सराहा
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा, 'प्रदेश सरकार ने 21 जून से बाजार के समय बढ़ाने के साथ होटल-रेस्टोंरेंटों और मॉल के खुलने के नए निर्देश जारी किए है। वो प्रशंसनीय है। बाजार में खरीदारी का शाम में दो घंटे अतिरिक्त मिला है। उक्त आदेश से मंदा पड़ा बाजार का कारोबार रफ्तार पकड़ेगा।'

कविनगर के होटल कारोबारी तुषार मक्कड़ ने कहा, 'कोरोना महामारी के कारण करीब डेढ़ माह से होटल-रेस्टोरेंट के खुलने पर पाबंदी थी। सरकार ने 21 जून से कोरोना प्रोटोकॉल के तहत खुलने से छूट दी है। इससे खुशी है। प्रशासन एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन कर तय समय तक होटल खोला जाएगा।'

एक नजर
-30 अप्रैल से लगातार बंद हैं होटल-मॉल
-09 बजे रात्रि तक खुलेंगे बाजार
-07 बजे सुबह तक रहेगा रात्रि कर्फ्यू
-02 घंटे की कमी की गई रात्रि कर्फ्यू में