गर्मी के तेवर ढीले: दिल्ली में पिछले 11 सालों में हुई सबसे अधिक बारिश, अगले 24 घंटे रिमझिम बारिश का रहेगा दौर
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटों में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा। अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। लगातार बारिश होने की वजह से विभाग ने दो अगस्त तक अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई है।
विस्तार
दिल्ली की बारिश ने शुक्रवार को नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछले 24 घंटों के भीतर 72 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है, जो पिछले 11 सालों में सबसे अधिक है। इससे पहले वर्ष 2011 में शून्य व 2013 में अधिकतम 28.6 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। शाम साढ़े पांच बजे तक सबसे अधिक 62 मिमी बारिश दिल्ली के लोदी रोड मानक केंद्र पर हुई है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी पिछले 11 सालों में सबसे कम रहा है। अगले 24 घंटों में भी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश की संभावना जताई थी। सुबह से सूरज ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया था। इस कारण तेज धूप निकलने से उमस भरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल रहा। दोपहर तक बादलों ने दिल्ली को घेर लिया और गर्मी के तेवर ढीले कर दिए। शाम तक दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। सुबह नौ बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक दिल्ली में 42.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है।
प्रादेशिक मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो कम 32 व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन कम 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले 24 घंटों में हवा में नमी का स्तर 98 से लेकर 79 फीसदी रहा। इस वजह से बारिश थमने पर उमस का अहसास बना रहा। दिल्ली के पालम में 33.3, लोदी रोड में 32.2, रिज इलाके में 30.5, गुरुग्राम में 30.7, नोएडा में 34.4 और मयूर विहार में 32.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटों में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा। अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। लगातार बारिश होने की वजह से विभाग ने दो अगस्त तक अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई है।
शाम साढ़े पांच बजे तक इतनी हुई बारिश
लोदी रोड 62 मिमी
रिज 21 मिमी
पालम 14 मिमी
आया नगर 1.7 मिमी
गुरुग्राम 2.4 मिमी
दिल्ली से साफ रही एनसीआर की हवा
लगातार हो रही बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार हुआ है। इस कड़ी में शुक्रवार को एनसीआर के शहरों की हवा दिल्ली से भी बेहतर दर्ज हुई। अगले तीन दिनों तक वायु गुणवत्ता में बदलाव की संभावना नहीं है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 76 रहा। एनसीआर में सबसे साफ हवा गाजियाबाद (50) और ग्रेटर नोएडा(45) रही। इसके अलावा फरीदाबाद में 52, गुरुग्राम में 66 और नोएडा में 66 एक्यूआइ रहा।
सफर इंडिया के मुताबिक, बारिश की वजह से हवा में सुधार जारी है। अगले तीन दिनों तक वायु गुणवत्ता साफ से लेकर संतोषजनक श्रेणी में बनी रहेगी। पिछले 24 घंटों में हवा में पीएम 10 का स्तर 59 व पीएम 2.5 का स्तर 29 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा।