टाटा स्टील कंपनी परिसर में हुआ जोरदार धमाका, जाने क्या हुआ

टाटा स्टील कंपनी परिसर में साकची के जमशेदपुर अधसूचित क्षेत्र समिति के पीछे दोपहर लगभग एक बजे जोरदार धमाका हुआ। कंपनी परिसर के अंदर हुए इस धमाके की आवाज इतनी तेज थी आसपास का पूरा माहौल गूंज उठा। धुएं के गुबार के कारण आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई।

टाटा स्टील कंपनी परिसर में हुआ जोरदार धमाका, जाने क्या हुआ

टाटा स्टील कंपनी परिसर में साकची के जमशेदपुर अधसूचित क्षेत्र समिति के पीछे दोपहर लगभग एक बजे जोरदार धमाका हुआ। कंपनी परिसर के अंदर हुए इस धमाके की आवाज इतनी तेज थी आसपास का पूरा माहौल गूंज उठा। आवाज के साथ उठे तेज धुएं के गुबार के कारण आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। कुछ तो भागने भी लगे थे। सभी में यही कौतूहल था कि कंपनी के अंदर हुआ क्या जो इतना तेज आवाज हुई। हालांकि कंपनी के अंदर ऐसी आवाजो का होना स्थानीय लोगों के लिए आम बात है। सोमवार दोपहर की आवाज काफी तेज थी। कंपनी सूत्रों की माने तो कंपनी परिसर के अंदर साकची छोर की तरफ तारापुर डंपिंग यार्ड है। यहां पर हॉट मेटल को ठंडा करने के लिए एक बड़ी सी टंकी है। जिसमे हॉट मेटल को डालकर ठंडा किया जाता है। कभी अगर टंकी में पानी रहा तो इससे काफी प्रेशर रिलीज होता है और यह प्रेशर आवाज के साथ ऊपर उठता है । आवाज के साथ इससे काफी मात्रा में धुंआ भी निकलता है, लेकिन इस बार का धमाका पिछले कई धमाकों से बिल्कुल अलग था। कंपनी सूत्रों की माने तो हॉट मेटल को टंकी में डालने के दौरान कुछ घटना हुई है। इसके कारण यह धमाका हुआ है। धमाके के कारण आसपास की कुछ झाड़ियों में आग भी लग गई है हालांकि टाटा स्टील की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। वहीं इस पूरे मामले में टाटा स्टील प्रबंधन ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया है। कंपनी का कहना है कि वे पहले इस मामले को देख रहे हैं कि आखिर यह क्या मामला है । उसके बाद ही पूरी जानकारी दी पाई जा सकती है । आपको बता दें टाटा स्टील का जमशेदपुर प्लांट आबादी से पूरी तरह से घिरा हुआ है । कंपनी के चारों ओर आबादी है जहां लोग अपने परिवार के साथ रहते हैं इस तरह की घटना से स्थानीय निवासी भी डरे हुए हैं।