नेता प्रतिपक्ष पर जल्द फैसले के आसार नहीं, विधानसभा अध्यक्ष को समय का इंतजार

सरकार जनमुद्दों पर बेहतर काम कर रही है। राज्य में जल जंगल और जमीन की रक्षा के साथ-साथ शिक्षा रोजगार और आधारभूत सुविधाओं के लिए अब धरातल पर काम दिखेगा। वर्तमान राज्य सरकार ने कोरोना जैसी आपदा के दौरान बेहतर समन्वय स्थापित कर जनता को राहत पहुंचाने का काम किया।

नेता प्रतिपक्ष पर जल्द फैसले के आसार नहीं, विधानसभा अध्यक्ष को समय का इंतजार

नेता प्रतिपक्ष का मामला प्रक्रियाधीन है, इसके लिए इंतजार करना होगा। समय पर ही नेता प्रतिपक्ष की घोषणा की जाएगी। उक्त बातें रविवार को यहां विवेकानंद अनाथ आश्रम में आयोजित कार्यक्रम के बाद विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कही। पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा- सरकार जनमुद्दों पर बेहतर काम कर रही है। राज्य में जल, जंगल और जमीन की रक्षा के साथ-साथ शिक्षा, रोजगार और आधारभूत सुविधाओं के लिए अब धरातल पर काम दिखेगा। वर्तमान राज्य सरकार ने कोरोना जैसी आपदा के दौरान बेहतर समन्वय स्थापित कर जनता को राहत पहुंचाने का काम किया। वक्त के साथ तेजी से परिस्थितियां बदल रही हैं। उम्मीद है कि जल्द ही धरातल पर विकास दिखेगा।

परमार्थ के आगे अर्थ कभी आड़े नहीं आ सकता

विधानसभा अध्यक्ष ने पोड़ैयाहाट के सिंहेश्वर नाथ धाम में पूजा-अर्चना भी की। कहा- जो लोग मानव और समाज के कल्याण के लिए सच्चे मन से काम करते हैं, उन्हें कोई रुकावट संकल्प और पथ से डिगा नहीं सकती। परमार्थ के आगे अर्थ कभी आड़े नहीं आ सकता। वे स्वामी विवेकानंद अनाथ आश्रम में एक पहल संस्था के तहत आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। उन्होंने आश्रम की संचालिका वंदना दुबे के साहस और संकल्प शक्ति की सराहना करते हुए संस्था को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

बच्चियों ने किया स्वागत

कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी सुरजीत झा ने किया। संस्था की बच्चियों ने स्वागत गीत के पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन वंदना दुबे ने किया। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री सह बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम, पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक प्रशांत कुमार एवं नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार आदि ने भी वंदना के जीवन संघर्ष और उपलब्धियों को रेखांकित किया। सुजाता कुमारी ने संस्था का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिप सदस्य घनश्याम यादव, झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य राजेश मंडल, समाजसेवी ममता कुमारी, सावन भगत, बासुदेव सोरेन, पवन दुबे आदि उपस्थित थे।