नेशनल शूटर कोनिका लायक की मदद को आगे आए सोनू सूद, भेजी ढाई लाख की जर्मन राइफल

नेशनल शूटर कोनिका लायक की मदद को आगे आए सोनू सूद, भेजी ढाई लाख की जर्मन राइफल

लॉकडाउन में लोगों के मददगार बनकर उभरे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने धनबाद की राष्ट्रीय निशानेबाज कोनिका लायक को ढाई लाख रुपए की जर्मन राइफल भेजी है। खुद की राइफल नहीं होने की वजह से कोनिका को दोस्तों से उधार मांगकर टूर्नामेंट खेलना पड़ता था। हिन्दुस्तान अखबार ने कोनिका की परेशानी प्रमुखता से प्रकाशित की। कोनिका ने हिन्दुस्तान की खबर ट्वीट कर सोनू सूद से मदद मांगी थी।

धनबाद की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी कोनिका लायक की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह खुद की राइफल खरीद सके। कभी दोस्तों से मांगकर वह टूर्नामेंट में भाग लेती थी। 10 मार्च को सोनू सूद ने कोनिका को ट्विट कर राइफल देने का वादा किया था। यह राइफल जर्मनी से आने की वजह से धनबाद पहुंचने में देर हुई। कोनिका ने बताया कि 24 जून को यह राइफल उनके पास पहुंच गई। कोनिका ने कहा कि सोनू सूद ने खुद वीडियो कॉल कर उनसे बात भी की थी। अब वह मन लगाकर प्रैक्टिस कर पाएंगी।

मंत्री से विधायक तक कोनिका लगा चुकी थीं राइफल दिलाने की गुहार
कोनिका ने बताया कि उसने राइफल खरीदने के लिए तत्कालीन खेलमंत्री अमर बाउरी से लेकर स्थानीय सांसद तक से मिलकर गुहार लगाई। लेकिन किसी ने मदद नहीं की। टीवी पर सोनू सूद द्वारा लगातार लोगों की जा रही मदद को देखते हुए उसने ट्वीट कर मदद मांगी। कोनिका ने राज्य स्तर पर एक दर्जन से अधिक मेडल जीते हैं। 2017 में नेशनल टूर्नामेंट में झारखंड की ओर से सबसे अधिक प्वाइंट कोनिका ने बनाए थे।

लॉकडाउन के बाद कोलकाता जाकर प्रैक्टिस करेगी कोनिका
कोनिका ने बताया कि सोनू सूद ने कोलकाता में उनकी ट्रेनिंग का इंतजाम कराया है। कोलकाता में अंतरराष्ट्रीय स्तर के जयदीप कर्मकार शूटिंग अकादमी में कोनिका ट्रेनिंग लेंगी। इसका खर्च भी सोनू सूद ही वहन करेंगे।