दिल्ली में आज PM मोदी से CM नीतीश की होगी मुलाकात, पश्चिम बंगाल चुनाव पर हो सकती है बात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली गए हैं। दिल्ली में आज वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर चर्चा कर सकते हैं। इसके पहले उन्होंने बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली में हैं। बिहार चुनाव और अपने मंत्रिमंडल विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) के बाद पहली दिल्ली गए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की मुलाकात गुरुवार की शाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से होनी है। इसके पहले बुधवार को उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मुलाकात में पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) को लेकर बात हो सकती है। मुलाकात में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर चर्चा की संभावना भी व्यक्त की गई है। हालांकि, नीतीश कुमार ने इससे इनकार किया है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी पर चर्चा के कयास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली गए, जहां पहले दिन उन्हाेंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसक बाद मीडिया से बाचतीत में उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू के शामिल होने को लेकर फिलहाल किसी संभावना से इनकार किया। उन्होंने कहा कि एनडीए में वे साथ हैं और मिलकर काम कर रहे हैं। अभी केंद्र सरकार में शामिल होने को लेकर कोई बातचीत नहीं होनी है। विदित हो कि जेडीयू ने पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में आनुपातिक हिस्सेदारी की मांग रखी थी। इसके तहत उसे केंद्र सरकार में एक राज्य मंत्री एवं दो कैबिनेट मंत्री के पद चाहिए। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री से मुलाकात में इसपर चर्चा होगी। हालांकि, नीतीश कुमार ने इससे इनकार किया है।
केंद्रीय मंत्रियों से बिहार के विकास से जुड़े मुद्दे पर चर्चा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रमुख नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इस क्रम में नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्रियों से बिहार के विकास से जुड़े मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर भी अहम है मुलाकात
सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात अहम है। बंगाल चुनाव को लेकर जेडीयू ने वहां सक्रियता बढ़ा दी है। इसको लेकर भी प्रधानमंत्री के सामने प्रस्ताव रखेंगे। हालांकि, नीतीश कुमार ने कहा है कि इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को अधिकृत किया गया है। पार्टी हर राज्य में चुनाव लड़ना चाहती है।