पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए संदीप ने उगले कई राज

विभूतिखंड पुलिस गुरुवार को संदीप को कई स्थानों पर लेकर गई। संदीप को अलकनंदा अपार्टमेंट ले जाया गया जहां वह ठहरा था। इसके बाद उसके बयान के आधार पर पुलिस उसे कठौता चौराहे पर लेकर आई जहां अजीत की गोली मारकर हत्या की गई थी।

पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए संदीप ने उगले कई राज

अजीत हत्याकांड के आरोपित संदीप उर्फ बाबा को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। संदीप ने इस दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं। आरोपित ने बताया है कि वह और उसके साथी गोमतीनगर विस्तार स्थित राप्ती अपार्टमेंट से अजीत का पीछा कर रहे थे। सभी मौके की तलाश में थे और कठौता चौराहे पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया था।

विभूतिखंड पुलिस गुरुवार को संदीप को कई स्थानों पर लेकर गई। संदीप को अलकनंदा अपार्टमेंट ले जाया गया, जहां वह ठहरा था। इसके बाद उसके बयान के आधार पर पुलिस उसे कठौता चौराहे पर लेकर आई, जहां अजीत की गोली मारकर हत्या की गई थी। यही नहीं, संदीप को पुलिस टीम अवध विहार योजना स्थित अलकनंदा एन्क्लेव व एक अन्य अपार्टमेंट में भी लेकर गई, जहां शूटर राकेश तोमर का इलाज किया गया था। पुलिस ने घटनाक्रम की टाइम लाइन तैयार की है। आरोपित छह जनवरी को कब कहां गया और किन लोगों से मुलाकात की। इसकी सूची पुलिस ने तैयार की है।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि अजीत राप्ती अपार्टमेंट में रह रहा था। इसकी जानकारी गिरधारी व अन्य साथियों को थी। प्लान के तहत छह जनवरी को सभी राप्ती अपार्टमेंट के पास अजीत के निकलने का इंतजार कर रहे थे। आरोपितों को मालूम था कि अजीत असलहा लेकर चलता है और उसकी गाड़ी भी बुलेट प्रूफ है। ऐसे में सभी अजीत का पीछा करते हुए उसके गाड़ी से उतरने का इंतजार कर रहे थे। कठौता चौराहे पर अजीत और मोहर गाड़ी से उतरे थे, जिसके बाद संदीप, मुस्तफा, गिरधारी व अन्य ने अपनी पोजिशन ले ली थी और वारदात को अंजाम देकर भाग निकले थे। पुलिस संदीप से लगातार पूछताछ कर रही है।