बड़ी राहत, आज झारखंड को मिलेगी 2.57 लाख कोविशील्ड वैक्सीन; वैक्‍सीनेशन में आएगी तेजी

COVID-19 Vaccination Update Jharkhand Hindi News झारखंड में रविवार को भी 18 हजार लोगों को ही टीका लगा। राज्‍य में ज्यादातर केंद्र बंद रहे। रामगढ़ में किसी को टीका नहीं पड़ा। कुछ जिलों में दूसरी डोज नहीं लगी।

बड़ी राहत, आज झारखंड को मिलेगी 2.57 लाख कोविशील्ड वैक्सीन; वैक्‍सीनेशन में आएगी तेजी

झारखंड में वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। अभी तक जिलों में बची हुई वैक्सीन से काम चलाया जा रहा था। इस बीच राहत की बात यह है कि झारखंड को दो लाख 57 हजार 790 डोज कोविशील्ड वैक्सीन सोमवार को ही मिल जाएगी। ऐसे में अब टीकाकरण सामान्य हो सकेगा। राज्य सरकार के अनुरोध के बाद केंद्र के निर्देश पर सीरम इंस्टीट्यूट ने सोमवार को वैक्सीन भेजने पर सहमति दी। पहले यह वैक्सीन 15 जुलाई को आनेवाली थी।

सोमवार को अपराह्न डेढ़ बजे तक वैक्सीन रांची पहुंच जाएगी। सभी जिलों को वैक्सीन के उठाव को लेकर सूचना देर रात दे दी गई है। हालांकि सोमवार को भी टीकाकरण सीमित रह सकता है। इसके बाद स्थिति ठीक हो जाएगी। इधर, रविवार को भी 18,111 लोगों का ही टीकाकरण हुआ। इनमें 12,548 लोगों को पहली तथा 5,563 लोगों को दूसरी डोज लगी। रामगढ़ में टीकाकरण पूरी तरह बंद रहा। वहीं, बोकारो व हजारीबाग में 50 या इससे कम लोगों का टीकाकरण हो पाया। चतरा में महज चार लोगों को दूसरी डोज लग सकी। जामताड़ा, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम में 60 से कम लोगों को दूसरी डोज का टीका लगा सका।

जुलाई में पांच दिन प्रभावित रहा टीकाकरण

जुलाई महीने के पिछले 11 दिनों की बात करें तो इनमें पांच दिनों तक टीकाकरण खासा प्रभावित रहा। जहां राज्य में प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोगों को टीके पड़ रहे थे, वहीं इन पांच दिनों तक रोजाना औसतन 40 हजार से भी कम टीकाकरण हुआ। बता दें कि इससे पहले वैक्सीन नहीं होने के कारण जुलाई के पहले सप्ताह में भी टीकाकरण प्रभावित हुआ था। 30 जून को लगभग 23 हजार तथा एक जुलाई को 33 हजार लोगों को ही टीका लग पाया था।

अगले दिन दो जुलाई को 23 हजार लोगों का टीकाकरण हुआ। इसके बाद वैक्सीन पहुंचने पर टीकाकरण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी, लेकिन आठ जुलाई को फिर टीकाकरण प्रभावित हुआ। इस दिन महज 21 हजार लोगों का टीकाकरण हुआ। नौ जुलाई को भी 17 हजार लोगों का ही टीकाकरण हो सका। एक लाख डोज कोवैक्सीन मिलने से 10 जुलाई को 72 हजार लोगों का टीकाकरण तो हुआ, लेकिन इसके बाद फिर वैक्सीन का टोटा हो गया।

निजी अस्पतालों में नहीं जा रहे लोग

सरकारी टीका केंद्रों पर वैक्सीन नहीं होने के कारण लोग बिना टीका लिए लौट रहे हैं, लेकिन निजी अस्पतालों में टीका लेने नहीं जा रहे हैं। इन अस्पतालों में वैक्सीन रहते हुए भी बहुत कम संख्या में लोग टीका लेने पहुंच रहे हैं। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि वैसे सक्षम लोग जिनकी दूसरी डोज पड़ने का समय आ गया है, उन्हें निजी अस्पतालों में भी समय पर दूसरी डोज का टीका लेना चाहिए।

दूसरी डोज की प्रतीक्षा कर रहे लोग सर्वाधिक परेशान

रविवार को वैक्सीन की कमी के कारण विभिन्न जिलों में अधिसंख्य टीका केंद्र बंद रहे। सबसे अधिक परेशान दूसरी डोज की प्रतीक्षा कर रहे लोग रहे। कई लोगों का दूसरी डोज का टीका लेने का समय आ गया है, लेकिन वे टीका नहीं ले पा रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग हैं। ऐसे कई लोगों की टीका लेने की निर्धारित अवधि भी खत्म हो गई है। हालांकि कोविशील्ड उपलब्ध होने से अब इनका टीकाकरण हो पाएगा। कोवैक्सीन लेनेवालों की परेशानी बनी रहेगी।