ब्रिटेन: प्लाईमाउथ शहर में गोलीबारी, छह लोगों की मौत
इंग्लैंड के प्लाईमाउथ में दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. पुलिस ने बताया कि एक हमलावर ने 5 लोगों की हत्या कर दी और कुछ लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है.
लंदन: दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड के प्लाईमाउथ (Plymouth) शहर में गोलीबारी से हमलावर समेत 6 लोगों की मौत हो गई. गोलीबारी के शिकार पांच मृतकों में तीन साल की बच्ची भी शामिल है. डेवोन और कॉर्नवॉल पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय जैक डेविसन ने सबसे पहले शहर के कीहेम इलाके में बिड्डिक ड्राइव पर 51 वर्षीय महिला को गुरुवार शाम को गोली मारी, इसके बाद उसने उसी सड़क पर एक लड़की और उसके 43 वर्षीय पुरुष रिश्तेदार को गोली मारी. इसके बाद उसने 59 वर्षीय पुरुष और 66 वर्षीय महिला को गोली मारी जिनकी बाद में डेर्रिफोर्ड अस्पताल में मौत हो गई.
पुलिस ने बताया पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी होने के कुछ मिनट बाद ही डेविसन को मार गिराया गया. इस घटना में दो और लोग घायल हो गए जिनमें 53 वर्षीय महिला और 33 वर्षीय पुरुष थे जो कि एक दूसरे को जानते थे. अब उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. हालांकि, उनकी हालत गंभीर नहीं है. जब पुलिस पहुंची तो वहां पर 2 पुरुष और 2 महिलाओं के शव पड़े थे, 1 अन्य मृत पुरुष मिला जिसे माना जा रहा है कि वही हमलावर है. पुलिस का ऐसा मानना है कि सभी की मौत गोली लगने से हुई है. एक और महिला का घटना स्थल पर ही इलाज किया गया था जिसे गोली लगी थी, लेकिन बाद में अस्पताल में उसकी भी मृत्यु हो गई. डेवोन और कॉर्नवॉल पुलिस ने इस बात जोर देते हुए कहा कि 'यह आतंकवादी घटना नहीं है, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.' हालांकि, पुलिस मामले में किसी की तलाश नहीं कर रही है. पुलिस ने इसे दशक की सबसे वीभत्स गोलीबारी करार दिया है. साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास घटना का वीडियो है तो वह पुलिस से साझा करे, लेकिन मृतकों का सम्मान करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें.
डेवोन और कॉर्नवाल पुलिस के मुख्य कांस्टेबल शॉन शॉयेर ने पत्रकारों से कहा कि माना जा रहा है कि 'संदिग्ध' स्थानीय निवासी था और सड़क पर मौजूद लोगों को जानता था. शॉयेर ने आगे कहा 'हमारा मानना है कि यह घटना घरेलू कलह का नतीजा है जो सड़क पर आ गया और कई लोगों ने जिसे देखा. इस अप्रत्याशित दर्दनाक परिस्थितियों में उनकी जान गई.' पुलिस ने पुष्टि की है कि घटना में सभी की मौत गोली लगने से हुई है, पीड़ितों की पहचान बाद में जाहिर की जाएगी. पुलिस ने बताया कि डेविसन ने वर्ष 2020 में हथियार का लाइसेंस प्राप्त किया था और अबतक घटना की वजह का पता नहीं चल पाई है. चश्मदीदों ने संदिग्ध के पास 'पंप एक्शन शॉटगन' होने की बात कही थी, जो घटनास्थल से बरामद कर ली गई है.
बता दें कि घटना से कुछ सप्ताह पहले ही आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया गया था जिसमें वह 'खुद को मरा' और 'जिंदगी से हारा हुआ' बताता है.
लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
इस मामले पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने ट्वीट किया, 'मेरी संवेदनाएं प्लाईमाउथ में कल रात की भयावह घटना में मारे गये लोगों के परिजनों और मित्रों के साथ हैं.' और इसी मामले पर ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने ट्वीट करके संवेदनाएं व्यक्त कीं और कहा कि उन्होंने प्रमुख कांस्टेबल से बात की और अपनी ओर से पूरा सहयोग जताया है. साथ ही पटेल ने लोगों से शांति कायम रखने की अपील की.'