बिहार के गोपालगंज में बीएमपी जवान की हत्‍या, थावे के दुर्गा मंदिर में तैनात था नेपाल का युवक

Murder in Gopalganj बिहार के गोपालगंज जिले में बीएमपी के एक जवान की हत्‍या कर दी गई है। वह नेपाल का रहने वाला था। मारे गए जवान की तैनाती थावे के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में थी। जवान की हत्‍या चाकू से गोद कर की गई है।

बिहार के गोपालगंज में बीएमपी जवान की हत्‍या, थावे के दुर्गा मंदिर में तैनात था नेपाल का युवक

बिहार के गोपालगंज जिले में बीएमपी के एक जवान की हत्‍या कर दी गई है। वह नेपाल का रहने वाला था। मारे गए जवान की तैनाती थावे के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में थी। जवान की हत्‍या चाकू से गोद कर की गई है। हत्‍या के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। बुधवार की सुबह दुर्गा मंदिर परिसर के समीप स्थित होमगार्ड कार्यालय के पीछे चितुटोला जाने वाली सड़क के किनारे सीएमपी जवान का शव पड़ा मिला। बीएमपी जवान की हत्‍या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

अधिवक्ता नगर में असिस्टेंट प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

इधर, गोपालगंज शहर के अधिवक्ता नगर में किराए के मकान में रह रहे शहर के महेंद्र महिला महाविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थिति मेंं मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने असिस्टेेंट प्रोफेसर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव निवासी विजय कुमार शहर के महेंद्र महिला महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। ये अधिवक्ता नगर में किराए के मकान में रहते थे। मंगलवार को असिस्टेंट प्रोफेसर विजय कुमार अपने महाविद्यालय नहीं गए थे।

शाम को आसपास के लोगों ने उनके किराए के कमरे में देखा तो वे सोए पड़े थे। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस कमरे मेंं गई तो विजय कुमार बेड पर मृत पड़े थे। पुलिस ने असिस्टेंट प्रोफेसर के शव को कब्जे मेंं लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत की सूचना उनके स्वजनों को दे दिया गया है। पुलिस असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत को लेकर आसपास के लोगों के साथ ही महेंद्र महिला महाविद्यालय के अन्य प्रोफेसर से भी पूछताछ कर रही है।