मेहुल चोकसी को लेने Dominica पहुंचे 8 इंडियन अफसर, जानिए कब होगी वापसी?

Mehul Choksi's Repatriation: भारत सरकार पीएनबी घोटाले के आरोपी भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को स्वदेश लाने की कोशिश में लगी है.

मेहुल चोकसी को लेने Dominica पहुंचे 8 इंडियन अफसर, जानिए कब होगी वापसी?

Mehul Choksi’s Repatriation: भारत सरकार पीएनबी घोटाले के आरोपी भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को स्वदेश लाने की कोशिश में लगी है. इसके लिए इसने अपने 8 काबिल अफसरों को Dominica भेजा है. ये अफसर बिजनेस प्लेन से Dominica पहुंचे हैं. वैसे सरकार ने इन अफसरों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. Also Read - PNB Scam: भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी एंटीगुआ जाएगा या भारत आएगा, कोर्ट का अहम फैसला आज

इस बारे में खुलासा Dominica के हाउस ऑफ एसेंबली में विपक्ष के नेता लेनॉक्स लिंटन (Lennox Linton) ने किया. उन्होंने कहा कि बिजनेस प्लेन से भारत के कुछ अधिकारी बीते शुक्रवार और मंगलवार को यहां आए. ये अधिकारी कल कोर्ट में हमारी सहायता करेंगे. Also Read - PNB Scam: भारत ने मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण दस्तावेज के साथ निजी विमान डोमिनिका भेजा

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि Antigua के पीएम ने यहां आए भारतीय अधिकारियों से इस मामले में साक्ष्य और सबूत पेश करने को कहा है, जिससे कि पता चले कि चोकसी भारत से भागकर आया है. भारत आए अधिकारियों की टीम 8 सदस्यीय है. Also Read - डोमनिका जेल से सामने आई भगोड़े बिजनेसमैन मेहुल चौकसी की फोटो, हाथ में द‍िख रहे चोट के निशान

इसी बीच भारत में प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई के पूर्व निदेशक एपी सिंह ने कहा है कि इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के हिसाब से डोमिनिका किसी भी समय मेहुल चोकसी को डिपोर्ट कर सकता है क्योंकि उसका वहां पर कोई लीगल राइट यानी कानून अधिकार नहीं है. लेकिन डोमिनिक की अदालय यह पाती है कि चोकसी का अपहरण हुआ या उसे जबर्दस्ती डोमिनिका लाया गया तो वहां की सरकार उसे एंटिगुआ को सौंप देगी, क्योंकि वह वहीं से आया हुआ था.