रांची रेलवे स्टेशन पर घूमता मिला नाबालिग, नन्हे फरिश्ते की टीम ने परिजनों से मिलाया Ranchi News
Jharkhand News Ranchi Railway Station स्टेशन परिसर में एसआइ अनीता गोदारा ने देखा और उससे पूछा तो पता चला कि वह अर्की खूंटी (जेएच) का रहने वाला है। तत्काल टीम ने माता-पिता से संपर्क साधा और मिलाने का काम किया।
एक बार फिर से नन्हे फरिश्ते की टीम ने बिछड़ों को मिलाने का काम किया है। रांची रेलवे स्टेशन परिसर पर नन्हे फरिश्ते की टीम के आरपीएफ पोस्ट रांची के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा राउंड किया जा रहा था। इस दौरान एक नाबालिग लड़का परिसर में घूमते देखा गया। उसे एसआइ अनीता गोदारा ने देखा और उससे पूछा तो पता चला कि वह अर्की खूंटी (जेएच) का रहने वाला है।
इसके बाद तत्काल टीम ने उसके माता-पिता से संपर्क साधा और बच्चे को मिलाने का काम किया। इस दौरान पता चला कि वह परिवार के सदस्यों को बताए बिना अपने घर से भाग गया है। बाद में माता-पिता आरपीएफ पोस्ट रांची पहुंचे और उचित सत्यापन के बाद बचाए गए लड़के को उन्हें सौंप दिया गया। रेस्क्यू टीम में एसआइ सुनीता तिर्की, एसआइ अनीता गोदारा, एलसी सरस्वती, एलसी अंजना शामिल थी।