रेलवे शुरू करेगा कई ट्रेनों का संचालन, बांद्रा के लिए अंत्योदय-त्रिवेणी होगी बहाल

गोरखपुर से लखनऊ होकर बांद्रा के लिए अंत्योदय एक्सप्रेस स्पेशल चलेगी। माघ मेले में प्रयाग और विंध्याचल जाने वाले यात्रियों के लिए भी राहत मिलेगी। 24 जनरल बोगियों वाली ट्रेन में 15 रुपये रिजर्वेशन शुल्क।

रेलवे शुरू करेगा कई ट्रेनों का संचालन, बांद्रा के लिए अंत्योदय-त्रिवेणी होगी बहाल

मुंबई जाने वाले आम यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे गोरखपुर से लखनऊ होकर बांद्रा के लिए अंत्योदय एक्सप्रेस स्पेशल चलाएगा। इस 24 जनरल बोगियों वाली ट्रेन में 15 रुपये रिजर्वेशन शुल्क लेकर रेलवे यात्रियों को सीटें भी आवंटित करेगा। इतना ही नहीं रेलवे त्रिवेणी एक्सप्रेस को भी चलाएगा। जिससे माघ मेले में प्रयाग और विंध्याचल जाने वाले यात्रियों के लिए भी राहत मिलेगी।

ट्रेन 09033 बांद्रा गोरखपुर अंत्योदय स्पेशल 17 जनवरी से प्रत्येक रविवार को सुबह 5:10 बजे बांद्रा से रवाना होकर रतलाम, कोटा,भरतपुर, मथुरा व कानपुर के रास्ते अगले दिन सुबह 9:20 बजे लखनऊ होकर सिद्धार्थनगर के रास्ते दोपहर 3:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 09034 गोरखपुर-बांद्रा अंत्योदय स्पेशल 19 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार गोरखपुर से रात 3:25 बजे छूटकर लखनऊ से सुबह 10:15 बजे होते हुए अगले दिन दोपहर 2:25 बजे बांद्रा पहुंचेगी। वहीं 05074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल तीन फरवरी से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को टनकपुर से सुबह 8:25 बजे चलकर शाम 4:05 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 7:55 बजे  सिंगरौली पहुंचेगी। वापसी में 05073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल चार फरवरी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, व शनिवार को सिंगरौली से शाम 4:15 बजे चलकर लखनऊ सुबह 8:10 बजे पहुंचकर टनकपुर जाएगी। जबकि 05076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल दो फरवरी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को टनकपुर से सुबह 8:25 बजे चलकर लखनऊ शाम 4:05 बजे होकर सुबह 8:20 बजे शक्तिनगर पहुंचेगी। ट्रेन 05075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल तीन फरवरी से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को शक्तिनगर से दोपहर 3:45 बजे चलकर सुबह 8:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

मऊ व आनंद विहार की भी ट्रेन : ट्रेन 05025 मऊ-आनंद विहार स्पेशल 24 जनवरी से प्रत्येक रविवार व  मंगलवार को मऊ से सुबह 10:50 बजे चलकर शाम सात बजे लखनऊ होते हुए कानपुर के रास्ते रात तीन बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वहीं ट्रेन 05026 आनंद विहार-मऊ स्पेशल 25 जनवरी से प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को आनंद विहार से दोपहर 1:25 बजे चलकर रात 9:10 बजे लखनऊ होते हुए मऊ सुबह 5:40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन 05057 गोरखपुर-आनंद स्पेशल 28 जनवरी से प्रत्येक बृहस्पतिवार गोरखपुर से रात 8:55 बजे चलकर रात 2:35 बजे लखनऊ होते हुए 10:40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। ट्रेन 05058 आनंद विहार गोरखपुर स्पेशल 27 जनवरी से  प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार से शाम 5:10 बजे चलकर लखनऊ रात 2:05 बजे होते हुए सुबह 7:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।