रोहिणी के एक फ्लैट में मिली युवक और युवती की लाश, पड़ताल में जुटी पुलिस 

युवक के हाथ में बंधा था बिजली का तार, जिसमें करंट का प्रवाह हो रहा था, पास ही युवती का शव पड़ा था पुलिस युवक-युवती के बारे में जानकारी हासिल कर जांच में जुटी, कुछ दिन पहले ही फ्लैट में रहने आए थे दोनों  

रोहिणी के एक फ्लैट में मिली युवक और युवती की लाश, पड़ताल में जुटी पुलिस 

विस्तार
रोहिणी इलाके के एक फ्लैट में बृहस्पतिवार को एक  युवक और युवती संदिग्ध हालत में मृत मिले। शव सड़ी गली अवस्था में हैं। पड़ोसियों ने कमरे से बदबू आने पर घटना की जानकारी पुलिस को दी। युवक के हाथ में बिजली का तार बंधा था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक ने खुदकुशी की है। युवती की मौत के कारणों के बारे में पुलिस अभी खुलासा नहीं कर रही है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 


पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा। शाहबाद डेयरी थाना पुलिस मृतकों के परिवार वालों को घटना की जानकारी देकर इनके बारे में जानकारी हासिल करना शुरू की है।


पुलिस के मुताबिक युवक की शिनाख्त नवीन कुमार झा(28) और युवती का नाम खुशबू(24) है। बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना मिली कि रोहिणी सेक्टर 34 पॉकेट तीन स्थित एक फ्लैट से तेज बदबू आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर अंदर से कोई हरकत नहीं हो रहा था। पुलिस ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। 

दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा को तोड़ा। दरवाजा के पास ही नवीन का शव पड़ा था और पास ही युवती का भी शव था। पुलिस के मुताबिक शव करीब पांच छह दिन पुराना है। पुलिस ने देखा कि नवीन के हाथ में बिजली का तार बंधा है और तार का प्लग सॉकेट में लगा हुआ है। जिसमें लगातार करंट आ रहा था। पुलिस ने बिजली को बंद करवाकर शवों को अपने कब्जे में किया। 

जांच में पता चला कि दोनों मूलत: बिहार के रहने वाले हैं। नवीन कोई काम नहीं करता था जबकि खुशबू म्यूजिक टीचर थी। आस पास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि दोनों कुछ दिन पहले ही यहां आकर रहने लगे थे। शुरूआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि नवीन मानसिक रूप से परेशान था और उसका इलाज चल रहा था। इन दोनों के बीच क्या संबंध थे अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। 

पुलिस का कहना है कि नवीन ने खुदकुशी की है या फिर उसके साथ कोई अनहोनी हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा। वहीं आशंका है कि नवीन को बचाने के दौरान करंट लगने से खुशबू की मौत हुई है। पुलिस ने दोनों के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी है और मामले की छानबीन में जुटी है।