सफेद चादर में लिपटी वो हीरोइन जिसके एक पोस्टर ने मचाया था तहलका, जानिए अब कहां है?

सफेद चादर में लिपटी वो हीरोइन जिसके एक पोस्टर ने मचाया था तहलका, जानिए अब कहां है?

फिल्मी दुनिया में अभिनेत्रियों का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहता। कोई शादी कर घर बसा लेता है तो कोई फिल्में छोड़ किसी और क्षेत्र में नाम कमाने लगता है। बॉलीवुड में कुछ ऐसी अभिनेत्रियां भी रहीं जो कुछ ही फिल्में करके या तो शादी कर ली या फिल्मी दुनिया से नाता तोड़ लिया। गुमनाम सितारे में आज बात करेंगे ऐसी ही जानी मानी और बोल्ड एक्ट्रेस रहीं उदिता गोस्वामी की। आज जानेंगे उदिता अब कहां हैं और क्या करती हैं...

उदिता का जन्म 9 फरवरी 1984 को हुआ था। उदिता की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई उत्तराखंड में ही हुई। 16 साल की उम्र में उन्हें फैशन इंस्टिट्यूट के लिए रैंप वॉक करने का मौका मिला। इसके बाद उदिता दिल्ली आ गईं और मॉडलिंग में ही अपनी किस्मत आजमाने लगीं। 

Udita Goswami

मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए उदिता ने दिल्ली के बाद मुंबई का रुख किया। उन्हें शुरुआत में फिल्मों में रोल पाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने शुरुआत में पेप्सी और टाइटन वॉच के लिए विज्ञापन भी किए। साल 2003 में उदिता ने पूजा भट्ट की फिल्म 'पाप' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया।

udita goswami

ऐसे उदिता गोस्वामी के करियर की शुरुआत हुई लेकिन ‘पाप’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। हालांकि अपने बोल्ड सीन्स के चलते उदिता ने अपनी पहली ही फिल्म से खूब चर्चाएं बटोरी। इसके बाद उन्हें मिली वो फिल्म जिससे उनकी लोकप्रियता में चार चांद लगाए, साथ ही एक हमसफर भी दिया।

udita goswami

जीहां जहर की शूटिंग के दौरान ही मोहित सूरी और उदिता को एक दूसरे से प्यार हो गया और करीब 9 साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। इस फिल्म में उन्होंने काफी बोल्ड सीन दिए थे। फिल्म का वो पोस्टर जिसमें सफेद चादर में लिपटी उदिता की पीठ नज़र आ रही थी, ने खूब सुर्खियां बटोरी।

udita goswami

जहर फिल्म से उदिता को लोकप्रियता तो मिली लेकिन उनके हिस्से बड़ी फिल्में कभी नहीं आईं, क्योंकि उन्हें प्रमोशन करना नहीं आया। वो पहले भी लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती थीं और आज शादी के बाद दो बच्चों की मां बनने के बाद भी वो लाइटलाइट से दूर ही रहती हैं।

udita goswami

‘जहर’ के बाद उनका करियर ग्राफ ऊपर जाने की बजाय तेजी से नीचे गिरने लगा। इसके बाद उदिता गोस्वामी की 'अगर', 'किससे प्यार करूं' और 'फॉक्स' जैसी फिल्में रिलीज हुई जिनका दर्शकों को पता तक नहीं चला। करियर चौपट होने लगा तो उन्होंने 2013 में शादी कर ली और फिल्मों को अलविदा कह दिया। आज उदिता और मोहित के दो बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम कर्मा और बेटी का नाम देवी है।