Balika Vadhu 2: ट्रेलर आते ही ट्रोल हुआ कलर्स चैनल, सूचना प्रसारण मंत्रालय से सख्त कार्यवाही की मांग

Balika Vadhu 2: ट्रेलर आते ही ट्रोल हुआ कलर्स चैनल, सूचना प्रसारण मंत्रालय से सख्त कार्यवाही की मांग

काल्पनिक कहानियों के नाम पर बाल विवाह प्रथा को महिमा मंडित करने वाले सीरियल ‘बालिका वधू’ के दूसरे सीजन को लेकर कलर्स चैनल की सोशल मीडिया पर बहुत थू थू हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग इस चैनल को परंपरवादी और दकियानूसी सोच वाला चैनल करार दे रहे हैं। इस चैनल ने अपनी लॉन्चिंग पर भी पहले सीरियल के तौर पर इसी धारावाहिक का पहला सीजन प्रसारित किया था और टीआरपी में नंबर वन चैनल की पोजीशन तक जा पहुंचा था। अब चैनल लगातार टीआरपी में पिछड़ रहा है तो उसने फिर उसी कहानी का सहारा लेने की कोशिश की है। टीवी चैनलों पर इससे पहले भूत-प्रेत और जादू टोने की कहानियों को भी खूब टीआरपी मिलती रही है लेकिन सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस पर नकेल कसने के लिए नियम निर्देश बना दिए थे। अब टीवी दर्शकों ने मांग की है कि ‘बालिका वधू’ जैसे धारावाहिकों का प्रसारण रोकने के लिए भी केंद्र सरकार को नियम बनाने चाहिए।

बालिका वधू

कलर्स चैनल ने अपने नए शो ‘बालिका वधू 2’ का ट्रेलर जारी कर दिया है। इस बार एक नए बाल कलाकार को आनंदी बनाया गया है। ट्रेलर से जाहिर होता है कि नए सीजन में नई कहानी और नए किरदार चैनल को कभी खूब टीआरपी दिलाते रहे इस शो की कहानी को आगे बढ़ाने वाले हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक महिला को बच्चा होने वाला है। हालांकि ट्रेलर में ये भी दिखाया गया है कि बाहर खड़े लोग एक बेटीके इंतजार में हैं और बेटी के जन्म का समाचार पाकर खुशियां भी मनाते हैं। लेकिन, साथ ही ये भी दिखाया गया है कि इस परिवार के निकटजन भी खुशियां मना रहे हैं। उनकी खुशियां आने वाली बहू को लेकर हैं। बच्ची का नाम आनंदी रखा गया है जो इस धारावाहिक के पिछले सीजन की नायिका का भी नाम रहा है।


बालिका वधू

धारावाहिक ‘बालिका वधू’ का असली ट्विस्ट इस ट्रेलर में इसके बाद है। किशोर आनंदी को इसके बाद रेगिस्तान में रंग बिरंगे कपड़े पहन कर मटकते झूमते दिखाया गया है। ट्रेलर को जारी करते हुए कलर्स चैनल ने लिखा, ‘बाल विवाह की इस कुप्रथा का अभिशाप अपनी मां की कोख में ही झेलना पड़ा नन्ही सी आनंदी को! इसी कुप्रथा को मिटाने लौट आई है एक नई बालिका वधू!’ अगले महीने से शुरू होने जा रहे इस धारावाहिक को लेकर भले अपना दामन साफ रखने की कोशिश में कलर्स चैनल ने ये शब्दों की बाजीगरी की हो लेकिन टेलीविजन के दर्शक इससे खुश नजर नहीं आ रहे।

बालिका वधू

कानपुर के रहने वाले समाजसेवी रवि पंडित कहते हैं, ‘कलर्स चैनल वही काम कर रहा है जो ओटीटी वाले करते आ रहे हैं। भारतीय संस्कृति के इन्हें सिर्फ अवगुण ही दिखते हैं। बाल विवाह को कुप्रथा बताकर ये दिखाना चाह रहे कि ये भारतीय समाज के बड़े हितैषी हैं लेकिन एक तो बच्चों से काम कराके और दूसरे बाल विवाह को महिमामंडित करके ये लोग भारतीय समाज का बहुत बड़ा नुकसान कर रहे हैं। ऐसे कार्यक्रमों पर तुरंत रोक लगानी चाहिए और केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय को इसके निर्माताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।’

बालिका वधू

सोशल मीडिया पर भी इस ट्रेलर को लेकर कलर्स चैनल की खूब ट्रोलिंग हो रही है। एक कमेंट में लिखा है, ‘जब आपके पास कुछ नया सोचने की ताकत नहीं बचती तो आप अपने शोज रिपीट करते हो। इस तरह के घटिया शोज के लिए बच्चों का इस्तेमाल तुरंत बंद करो।’ बाल विवाह रोकने के लिए कई साल से काम रही राजस्थान की बहुचर्चित समाजसेवी कृति भारती इस बारे में ‘अमर उजाला’ से बातचीत में कहती हैं, ‘मैंने अभी ‘बालिका वधू 2’ का ट्रेलर देखा नहीं है, लेकिन अगर कोई धारावाहिक बाल विवाह रोकने के लिए कोई मुहिम चला रहा है या उसकी कहानी से समाज में किसी तरह की जागरुकता आ रही है तो हम भी उसका समर्थन करते हैं, लेकिन बाल विवाह को महिमामंडित करना किसी भी तरह से ठीक नहीं है।’

बालिका वधू

‘बालिका वधू 2’ का ट्रेलर शेयर करने वाली कलर्स चैनल की पोस्ट पर ऐसे तमाम और भी कमेंट लिख गए हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘क्या बालिका वधू पार्ट वन ही काफी नहीं था बाल विवाह को दिखाने के लिए?’ दूसरे ने टिप्पणी की है, ‘2021 में भी कहीं पर बाल विवाह होता है क्या?’ ‘बालिका वधू’ के पहले सीजन में अविका गौर ने आनंदी का किरदार किया था। धारावाहिक में अनूप सोनी और स्मिता बंसल के अलावा दादी सा के रूप में मशहूर हुईं अभिनेत्री सुरेखा सीकरी ने भी काम किया था। बाद में अविका गौर की जग प्रत्यूषा बनर्जी ने और उनसे बाद तोरल रासपुत्र ने ये किरदार किया। इस धारावाहिक के बाद से ही प्रत्यूषा का मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ने लगा था और बाद में उन्होंने आत्महत्या कर ली थी।