झारखंड के हजारीबाग में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पति-पत्नी और बच्चे की मौत

झारखंड के हजारीबाग जिले के ओकनी मोहल्ले में बुधवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में लगी आग ने मुन्ना विश्वकर्मा के पूरे परिवार को उजाड़ दिया। हादसे में दम घुटने से मुन्ना विश्वकर्मा उनकी पत्नी और बेटे आयुष की मौत हो गई।

झारखंड के हजारीबाग में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पति-पत्नी और बच्चे की मौत

झारखंड के हजारीबाग जिले के ओकनी मोहल्ले में बुधवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में लगी आग ने मुन्ना विश्वकर्मा के पूरे परिवार को उजाड़ दिया। हादसे में धुएं की वजह से दम घुटने से मुन्ना विश्वकर्मा उनकी पत्नी सोनम देवी और 6 वर्षीय बेटे आयुष की मौत हो गई है। घटना देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। हालांकि घर पूरी तरह से नहीं जला है। जिससे कई तरह की आशंकाएं भी लोग जता रहे हैं।

इसके अलावा घर के दरवाजे की कुंडी भी बाहर से बंद पाई गई। मृतक मुन्ना विश्वकर्मा की मां का कहना है कि दरवाजे की कुंडी को लोहे के तार से बांध दिया गया था। घटना के दौरान आसपास लोगों ने कोई शोर भी नहीं सुना है जबकि इलाका काफी घनी आबादी वाला है। पुलिस ने कमरे के अंदर पड़ताल में काफी सामान जला पाया है । बिस्तर और पलंग आदि भी जले हुए थे। दरवाजे का निचला हिस्सा भी जल गया था।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी है। मुन्ना विश्वकर्मा एक कमरे के छोटे से मकान में रहता था। वह एलआईसी से जुड़ा हुआ था। मृतक के स्वजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। बता दें कि मृतक की मां उनके साथ नहीं रहती थीं।