बिलाल खान है सिर कटी लाश वाली युवती का हत्यारा! बड़ी सफलता की ओर पुलिस
ओरमांझी हत्याकांड की गुत्थी लगभग सुलझ गई है। पुलिस को इस मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर बिलाल खान उर्फ शेख बेलाल को हत्यारा माना जा रहा है। पुलिस ने बेलाल की गिरफ्तारी के लिए तस्वीरें और पोस्टर जारी किया है।
झारखंड की अब तक की सबसे वीभत्स कही जा रही ओरमांझी हत्याकांड का आज पर्दाफाश हो जाएगा। पुलिस इस मामले में बड़ी सफलता की ओर बढ़ चली है। जंगल में मिली सिर कटी लाश वाली युवती की पहचान लगभग कर ली गई है। इस हत्या में पुलिस काे बिलाल खान उर्फ शेख बेलाल की तलाश है। मंगलवार को पुलिस इस हत्याकांड से पर्दा उठा सकती है। बेलाल को ही युवती का हत्यारा माना जा रहा है। वह हाल ही में जेल से निकलने के बाद से फरार है। उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। शेख बेलाल सिर कटी लाश वाली युवती का पहला पति है। जबकि दूसरे पति खालिद को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मारी गई युवती करीब दो महीने से लापता थी।
ओरमांझी हत्याकांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है। जंगल में मिली सिर कटी लाश वाली युवती की पहचान चान्हो इलाके के चटवल गांव की एक दंपती ने की है। शेख बेलाल को इस मामले में पुलिस युवती का हत्यारा मान रही है। आज पुलिस इस मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफाश कर सकती है। दंपती के डीएनए टेस्ट से युवती की पहचान हो जाने के बाद पुलिस ने अब केस से जुड़ी तमाम गुत्थी सुलझा ली है।
रांची पुुलिस को ओरमांझी थाना क्षेत्र में साईं नाथ विश्वविद्यालय के पास जिराबार जंगल से तीन जनवरी को बरामद युवती की सिरकटी लाश मामले में अहम सुराग मिले हैं। पुलिस ने मामले को शीघ्र सुलझाने और आरोपित की पहचान का दावा किया है। इस मामले में रांची पुलिस को शेख बेलाल नाम के अपराधी की तलाश है, जो युवती का पहला पति बताया जा रहा है। पुलिस ने शेख बेलाल का पोस्टर भी जारी किया है और उसकी गिरफ्तारी में आम जनता से सहयोग मांगा है।
ओरमांझी हत्या मामले में पुलिस को संदिग्ध बेलाल की तलाश
रांची के ओरमांझी में दुष्कर्म के बाद सिर काटकर मार दी गई युवती के मामले में पुलिस बड़े खुलासे की ओर बढ़ रही है। सबकुछ ठीक रहा तो मंगलवार को पुलिस इस मामले में बड़ी सफलता पा लेगी। रांची पुलिस को इस मामले में बिलाल खान की तलाश है। माना जा रहा है कि बेलाल खान सिर कटी लाश वाली युवती का हत्यारा है। पुलिस ने इस बारे में बेलाल के पोस्टर भी जारी किए हैं।