लखनऊ से पिंक सिटी जयपुर के लिए पिंक बस कल से, किराया इतना सस्‍ता; यहां क्लिक कर करें सीट बुक

पिंक सिटी जाने के लिए पिंक बस की सीट यात्री कर सकते हैं ऑनलाइन सुरक्षित। सफर करीब 12 घंटे का होगा। इस दौरान यह रोडवेज सेवाएं 599 किमी. की दूरी तय करेंगी। ये बस आलमबाग टर्मिनल से जयपुर के बीच रोज चलेगी।

लखनऊ से पिंक सिटी जयपुर के लिए पिंक बस कल से, किराया इतना सस्‍ता; यहां क्लिक कर करें सीट बुक

लखनऊ से जयपुर के बीच शुरू हो रही पिंक बसों के लिए सोमवार से सीटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी। मंगलवार 16 फरवरी से पिंक सिटी के लिए पिंक बस चलेगी। आलमबाग टर्मिनल से जयपुर के बीच चलने वाली यह बस सेवा रोज चलेगी। यात्रियों की मांग पर परिवहन निगम प्रशासन पिंक बस शुरू करने जा रहा है। ये बस आलमबाग टर्मिनल से जयपुर के बीच रोज चलेगी। एक जोड़ी सेवाओं को दोनों ओर संचालन होगा। 

खास बात यह है कि दोनों ओर से एक ही समय यानी रात सात बजे पिंक बस गंतव्य की रवाना होंगी। इसका सफर करीब 12 घंटे का होगा। इस दौरान यह रोडवेज सेवाएं 599 किमी.  की दूरी तय करेंगी।

राजधानी लखनऊ से जयपुर की ओर जाने वाली यह पिंक बस आलमबाग टर्मिनल से रोज शाम चलकर तकरीबन सुबह पांच बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में जयपुर के सिंधी कैंप स्थित बस स्टेशन से प्रतिदिन शाम सात बजे लखनऊ के लिए चलेगी। बस में सीटों की बुकिंग 15 फरवरी यानी सोमवार से शुरू हो गई है। इसका किराया प्रति यात्री प्रति सीट 1171 रुपये निर्धारित किया गया है।

सीट के लिए ऑनलाइन बुकिंग इस वेबसाइट से करें:  पिंक बस में सीट पाने के लिए यात्री ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है। ऑनलाइन बुकिंग सोमवार दोपहर से खोल दी जाएगी। upsrtc.co.in वेबसाइट के जरिए बुकिंग की जा सकती है।  सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक चारबाग डिपो अमरनाथ सहाय के मुताबिक, बुकिंग के लिए वेबसाइट आज से खोल दी गई है। जयपुर जाने वाले यात्री ऑनलाइन बुकिंग करा अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं।