वैक्सीन की कमी बनी अड़चन:तीसरी लहर से पहले 60% लोगों को दोनों डोज जरूरी; पर अभी 5% को ही लगे टीके
10 दिनों में राजधानी को मिली 58,820 डोज, 3 से 9 जुलाई तक लगा 55,836 लोगों को टीका, वैक्सिनेशन के टारगेट से बहुत पीछे हैं हम कोवैक्सीन की 8600 डोज मिली, आज 41 केंद्रों में लगेगा टीका कुल आबादी के 5.18% को ही अब तक लगा है दूसरी डोज, पहली डोज 19.2%
वैक्सीनेशन की रफ्तार में हम बहुत पीछे हैं। राजधानी की टोटल पोपुलेशन करीब 31 लाख है। इसमें वैक्सीनेशन योग्य आबादी करीब 22.4 लाख के करीब है। अगर टोटल पोपुलेशन की 60% आबादी यानी 18.6 लाख को टीका लग जाए, तभी हर्ड इम्युनिटी बनेगी। इतनी आबादी को टीका तीसरी लहर से पहले लगाने की बात एक्सपर्ट्स कह रहे थे। लेकिन जिस रफ्तार से यहां वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है, ऐसे में सेकेंड डोज 10% आबादी को भी नहीं लग सकेगी। वैक्सीनेशन शुरू हुए 6 माह हो चुके हैं।
अब तक सिर्फ 5.18% लोगों को ही दूसरी डोज लग सकी है। जबकि मात्र 19.2% आबादी को ही पहली डोज लगी है। जिले में छह माह में करीब 7.75 लाख टीके उपलब्ध कराए गए थे। टोटल वैक्सीनेशन की बात करें तो रांची में 9 जुलाई तक 7,54,417 को टीका लग चुका है। इसमें पहली डोज 5,94,003 और दूसरी डोज 1,60,414 को लगी है। जिस रफ्तार से वैक्सीनेशन चल रहा है, ऐसे में 60% आबादी को वैक्सीन लगने में 5 साल 10 माह लग जाएंगे।
1730 लोगों को लगा टीका
वैक्सीन के अभाव में वैक्सीनेशन पूरी तरह प्रभावित रही। शुक्रवार को मोबाइल वैन के अलावा सिर्फ तीन केंद्र में टीके लगे। कुल 1730 लोगों को ही वैक्सीन लग सकी। इसमें पहली डोज 547 व दूसरी डोज 1183 को लगी।
सरकारी में डोज कम पड़ रहे तो 7 दिन में पैसे देकर 6 हजार लोगों ने लगवाई वैक्सीन
जुलाई में केंद्र ने राज्य को 33 लाख टीके देना का भरोसा दिलाया था, लेकिन 15 जुलाई तक सिर्फ 9.5 लाख का ही शेड्यूल जारी किया गया है। नतीजा यह है कि लोग टीका लेने के लिए केंद्रों में पहुंच रहे, लेकिन डोज उपलब्ध नहीं रहने के कारण वापस लौट रहे हैं। सरकारी केंद्रों में वैक्सीन नहीं होने के कारण लोग प्राइवेट सेंटर्स पर जाकर पैसे देकर टीका ले रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में जहां 55836 लोगों को वैक्सीन लगी है, इसमें करीब 6 हजार डोज प्राइवेट सेंटरों में लगी हैं।
आज 41 केंद्रों में लगेगी वैक्सीन, 10100 का टारगेट
कोवैक्सीन का 8600 डोज मिलने के बाद शनिवार को फिर वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने की तैयारी है। 41 केंद्रों में वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसमें 35 शहरी व 8 ग्रामीण केंद्र बनाए गए हैं। जहां शहरी केंद्रों में 8200 डोज उपलब्ध रहेंगे, वहीं ग्रामीण केंद्रों में 1900 का सेशन बनाया गया है। डीआरसीएचओ डॉ. शशिभूषण खलखो के अनुसार, 10100 का टारगेट होगा। यदि डोज बची तो रविवार को वैक्सीनेशन जारी रहेगा, अगर डोज खत्म हो गई तो वैक्सीनेशन प्रभावित हो सकता है।
आज इन शहरी केंद्रों में लगेगा टीका
- सदर हॉस्पिटल
- गर्वमेंट मिडिल स्कूल, बीएमपी
- पुलिस लाइन
- आइएमए भवन
- सेंट्रल स्कूल, धुर्वा, सेक्टर 2
- रेड क्रॉस, मोरहाबादी
- मेकॉन
- एसडीए मिशन स्कूल, बरियातू
- वीमेंस कॉलेज, साइंस ब्लॉक
- रामलखन यादव कॉलेज, कोकर
- एटीआई कैंपस, मोरहाबादी
- आईटीआई एग्जामिनेशन बिल्डिंग
- संत लुइस प्राइमरी स्कूल
- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर
- हिनू यूनाइटेड मिडिल स्कूल
- रोटरी क्लब रांची
- राज्य योगा केंद्र
- हंसराज हाई स्कूल टाटीसिलवे
- मारवाड़ी भवन, हरमू
- मोरहाबादी फुटबॉल स्टेडियम