बड़ी वारदात: CM हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव के आप्‍त सचिव के माता-पिता की घर में घुसकर हत्‍या

झारखंड के पलामू जिले में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव के आप्‍त सचिव अरविंद कुमार के माता पिता की घर में घुसकर हत्‍या कर दी गई है। बुधवार की देररात घटना को अंजाम दिया गया। गुरुवार को सुबह खुलासा हुआ।

बड़ी वारदात: CM हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव के आप्‍त सचिव के माता-पिता की घर में घुसकर हत्‍या

झारखंड के पलामू जिले में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव के आप्‍त सचिव अरविंद कुमार के माता पिता की घर में घुसकर हत्‍या कर दी गई है। पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर के कुंड मुहल्ला में डा.जीपी सिंह के क्लीनिक के निकट बुधवार की रात अपराधियों ने 75 वर्षीय फौजी राजेश्वर चंद्रवंशी व उनकी 70 वर्षीय पत्नी शर्मिला देवी की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह पलामू के एसपी चंदन सिन्हा घटना स्थल पर पहुंचे। इस बारे में विस्‍तार से जानकारी ली।

बताया जाता है कि फौजी राजेश्वर व उनकी पत्नी रात का खाना खाकर घर में सो गए थे। गुरुवार की सुबह जब गार्ड उनके घर पहुंचा तो दरवाजा दोनों तरफ से बंद था। किसी तरह से झांक कर देखा तो पाया कि राजेश्वर और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई है। इसकी सूचना तत्काल उन्होंने आसपास के लोगों व पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस व डीएसपी सुरजीत कुमार मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद पलामू के एसपी चंदन सिन्हा पहुंच गए। पुलिस गार्ड से पूछताछ कर रही है। गार्ड ने जागरण को बताया कि वह बुधवार  शाम 6 बजे घर की सफाई कर लौट गया था। गुरुवार की सुबह यहां आया तो देखा कि बाहर के दरवाजे पर खून लगा है। दरवाजा बंद है । झांक के देखा कि दोनों का शव पड़ा है। इसके बाद उसने पड़ोसियों को और पुलिस को जानकारी दी।पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

घटना की पूरी कहानी सामने आने में लगेगा समय

इस सनसनीखेज वारदात की पूरी कहानी को सामने लाने में कुछ समय लगेगा। पुलिस की ओर से मामले की जांच के लिए फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया जा रहा है। इसके अलावा डॉग स्क्वायर्ड को भी बुलाया गया है। घटना स्‍थल के आसपास किसी को जाने नहीं दिया जा रहा। मामले में परिवार के साथ पुरानी दुश्‍मनी की आशंका से लेकर संपत्ति विवाद तक के एंगल को सामने रखकर जांच शुरू की गई है।