विधायक सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी पर यूपी विस अध्यक्ष को दिल्ली विस अध्यक्ष ने लिखा खत

आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई को लेकर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित को पत्र लिखा है। उनसे मांग की है कि वे इस मामले पर तत्काल संज्ञान लें।

विधायक सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी पर यूपी विस अध्यक्ष को दिल्ली विस अध्यक्ष ने लिखा खत

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) विधायक सोमनाथ भारती पर रायबरेली में की गई उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई को लेकर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित को पत्र लिखा है। लोकतंत्र का हवाला देते हुए उन्होंने उनसे सोमनाथ भारती पर हुई पुलिसिया कार्रवाई पर तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है तथा ऐसी कार्रवाई से परहेज किए जाने की उम्मीद जताई है। रामनिवास गोयल ने अपने पत्र में लिखा है कि हम सभी लोकतंत्र के प्रशंसक हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत ही राज्यों में अलग-अलग राजनीतिक दल काम करते हैं।

उन्होंने पत्र में कहा कि राजनीतिक दलों में कितना भी मतभेद हो मगर आपसी भाईचारा व सदभावना सदैव बनी रहती है। बहुदलीय प्रणाली में लोकतांत्रिक व्यवस्था की यही खूबी है। चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक दल एक दूसरे राज्यों में प्रचार प्रसार करते रहते हैं। मगर बीते कुछ समय से देखने को मिल रहा है कि कुछ राजनीतिक दल अपने स्वार्थ के लिए लोकतंत्र की इस व्यवस्था को धूमिल कर रहे हैं। इसके चलते विधायकों व सांसदों पर दूसरे दल के लोगों की तरफ से जूते चप्पल तक फेंके जाते हैं।

राम निवास गोयल ने सोमनाथ भारती मामले का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में तीन बार से विधायक व पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती के ऊपर उत्तर पुलिस की मौजूदगी में स्याही फेंकी गई। उन्होंने कहा है कि यह देखने में आ रहा है कि दिल्ली के मंत्री या विधायक उत्तर प्रदेश में स्कूल देखने जाते हैं तो पुलिस द्वारा उन्हें रोका जाता है। जिसे लोकतांत्रिक परंपराओं के अनुसार बिल्कुल उचित नहीं ठहराया जा सकता है।

राम निवास गोयल ने यह भी कहा है कि आप भारतीय राजनीति के अति सम्मानित, अनुभवी एवं कद्दावर नेता हैं। अत: आपसे निवेदन है कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस दोनों को ऐसे कृत्य करने से रोकें।