Bihar Panchayat Chunav: बिहार में पंचायत चुनाव का एलान जल्‍द, बाढ़ग्रस्‍त इलाकों में आखिर में होगा मतदान

Bihar Panchayat Chunav बिहार में पंचायत चुनाव का एलान 15 अगस्‍त के बाद इसी महीने हो सकता है। राज्‍य निर्वाचन आयोग ने जिलों से मतदान का शिड्यूल मंगाने के बाद उसे स्‍वीकृत करना भी शुरू कर दिया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में देर से मतदान होगा।

Bihar Panchayat Chunav: बिहार में पंचायत चुनाव का एलान जल्‍द, बाढ़ग्रस्‍त इलाकों में आखिर में होगा मतदान

बिहार में पंचायत चुनाव का एलान 15 अगस्‍त के बाद इसी महीने हो सकता है। राज्‍य निर्वाचन आयोग ने जिलों से मतदान का शिड्यूल मंगाने के बाद उसे स्‍वीकृत करना भी शुरू कर दिया है। भोजपुर जिले में में पंचायत चुनाव को 10 चरणों में कराए जाने के जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के प्रस्ताव को राज्य निर्वाचन आयोग में स्वीकृति प्रदान कर दी है। आयोग के स्वीकृति के बाद जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने जिले में चुनाव की तैयारी को तेज कर दिया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सबसे अंतिम चरण में पंचायत चुनाव होंगे, जबकि गैर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से पंचायत चुनाव की शुरुआत होगी। लगभग ऐसी ही व्‍यवस्‍था दूसरे जिलों में भी देखने को मिलेगी।

भोजपुर जिले के पीरो प्रखंड में पहले चरण में चुनाव

भोजपुर जिले के पीरो प्रखंड में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे और दूसरे चरण में जगदीशपुर प्रखंड में चुनाव होगा। पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों को भी अंतिम रूप दिया जा चुका है, जिसकी स्वीकृति आयोग से प्राप्त हो गई है। सर्वाधिक मतदान केंद्र बड़हरा प्रखंड में बनाए गए हैं तो सबसे कम मतदान केंद्र गड़हनी प्रखंड में बनाए गए हैं। जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या तीन हजार 234 है।

जिला स्‍तर पर तेज हुईं पंचायत चुनाव की गतिविधियां

राज्य निर्वाचन आयोग से चरणवार चुनाव कराए जाने की स्वीकृति के उपरांत जिले में प्रखंड, अनुमंडल और जिला मुख्यालय स्तर पर तैयारी को गति प्रदान कर दिया गया है। भोजपुर के जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सभी स्तरों पर तैयारी को तेज करने का आदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और जिला पंचायती राज पदाधिकारी को जारी कर दिया है। यहां तक कि वे स्वयं भी पंचायत चुनाव की तैयारी का मानिटरिंग कर रहे हैं।

जानें किस चरण में किस प्रखंड का होगा चुनाव

चरण प्रखंड

प्रथम चरण पीरो

द्वितीय चरण जगदीशपुर

तृतीय चरण तरारी

चतुर्थ चरण बिहिया/ चरपोखरी

पंचम चरण उदवंतनगर/ सहार

छठा चरण अगिआंव/ संदेश

सातवां चरण आरा सदर

आठवां चरण गड़हनी/ कोईलवर

नौवां चरण बड़हरा

दसवां चरण शाहपुर